नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) की तैयारियों में जुटीं युवा भारतीय रेसलर अंशु मलिक पोलैंड ओपन कुश्ती टूर्नामेंट (Poland Open Wrestling Tournament) से हट गईं हैं। अंशु को बुखार आने के बाद कोरोना टेस्ट भी करवाया गया है। अंशु को अपनी रिपोर्ट आने तक इंतजार करना पड़ेगा।
WI vs SA : South Africa का कहर, वेस्टइंडीज को 97 रन पर समेटा
पिछले महीने कोरोना की चपेट में आ गए थे अंशु के माता-पिता
बता दें कि अंशु के माता-पिता पिछले महीने कोरोना वायरल की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद अंशु और उनके भाई को रोहतक में एक होटल में रहना पड़ा था। 19 साल की अंशु ने इस साल अप्रैल में एशियाई ओलंपिक क्वॉलीफाईंग के जरिए टोक्यो खेलों में अपनी जगह बनाई थी।
BCCI : श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धवन को कमान
ऐतिहात के तौर पर कराया कोरोना टेस्ट
जानकार सूत्रों के अनुसार अंशु शुक्रवार की सुबह 57 किग्रा वर्ग में वजन कराने के लिए आईं थीं। उन्हें बुखार था और इसलिए उन्हें Poland Open से हटने की सलाह दी गई। भारतीय दल के सूत्रों ने कहा, ‘अंशु टूर्नामेंट से नहीं हटना चाहती थीं, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें अलग-थलग कर दिया गया। यह पता करने के लिए कि उन्हें कोरोना वायरस है या नहीं, उनका सैंपल लिया गया है। यह कोविड-19 का मामला नहीं लगता है क्योंकि वारसा पहुंचने तक वह अच्छी स्थिति में थी लेकिन यह ऐसा समय है कि आप जोखिम नहीं उठा सकते और इसलिए उनका टेस्ट किया गया।’
French Open 2021: महिला सिंगल्स के फाइनल में बारबोरा और अनास्तासिया
Poland Open से हटने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी
अंशु टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) से पहले आखिरी रैंकिंग सीरीज Poland Open से हटने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले दीपक पूनिया कोहनी की चोट की वजह से पुरुष फ्रीस्टाइल के 86 किग्रा भार वर्ग की प्रतिस्पर्धा से हट गए थे। दीपक ने बाएं हाथ की चोट के बढ़ने से बचने के लिए मंगलवार को टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था।