BCCI : श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धवन को कमान

0
666
BCCI Team India squad announced for Sri Lanka tour breaking news
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी-20 टीमों का ऐलान कर दिया है। ओपनर शिखर धवन को दोनों फॉर्मेट में कप्तानी का मौका दिया गया है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उप-कप्तान रहेंगे। बता दें कि नियमित कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के दौरे पर हैं। कोच के नाम पर सस्पेंस है, लेकिन माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ इस दौरे के लिए टीम के मेन कोच होंगे।

French Open 2021: महिला सिंगल्स के फाइनल में बारबोरा और अनास्तासिया

20 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की

श्रीलंका जाने वाली 20 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान चुपके से गुरुवार रात BCCI ने कर दी। चयनकर्ताओं ने बिना किसी वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के ही टीम का चयन कर लिया। मीडिया को श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम के चयन की भनक भी नहीं थी और टीम सामने आ गई। इस दौरे पर भारत को 6 लिमिटेड ओवर क्रिकेट फॉर्मेट के मुकाबले में खेलना है। यह सभी मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे।

लाॅकडाउन ने बिगाड़े Sports Academies के हाल, अब तो खोलो सरकार

ये रहेगा श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल

सीरीज का पूरा शेड्यूल सोमवार को सामने आया जिसमें दौरे पर खेले जाने वाले मैच की तरीख को बताया गया। टीम को इस दौरे पर पहले मेजबान टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलना है। यह मुकाबले 13 से 18 जुलाई के बीच खेले जाएंगे। पहला मैच 13 तारीख को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 16 और फिर आखिरी वनडे 18 जुलाई को खेला जाएगा। टी20 सीरीज की बात करें तो यह भी तीन मैचों की ही होने वाली है। इसकी शुरुआत 21 जुलाई से होगी और 25 को आखिरी मैच खेला जाएगा। पहला मैच 21 तो दूसरा मुकाबला 23 और दौरे का अंतिम मैच 25 जुलाई को होगा। सभी मैच एक ही मैदान कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले जाएंगे।

लाॅकडाउन ने बिगाड़े Sports Academies के हाल, अब तो खोलो सरकार

इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं

इन दोनों सीरीज में इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए खिलाड़ी शामिल नहीं हैं, क्योंकि भारतीय टीम जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट सीरीज का फाइनल खेलने के बाद इंग्लैंड में ही रुकेगी और अगस्त में इंग्लैंड के साथ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयारी करेगी।

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्रा सिंह चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया। वहीं गेंदबाजों में इशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरनजीत सिंह को शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here