लंदन। Team India की 5 स्टार महिला खिलाड़ी इंग्लैंड की बहुचर्चित लीग द हंड्रेड में भाग लेंने को तैयार हैं। Team India की विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, टी 20 की कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा 3 और खिलाड़ी इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ड्रीम लीग के पहले एडिशन में जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह में खेलेंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) आम तौर पर अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देती लेकिन इन सभी को खास तौर पर अनुमति दी गई है।
WI vs SA : South Africa का कहर, वेस्टइंडीज को 97 रन पर समेटा
मैनचेस्टर ओरजिनिल्स और बर्मिघम फिनिक्स का करेंगी प्रतिनिधित्व
Team India की टी-20 इंटरनेशनल कप्तान हरमनप्रीत कौर और युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा 21 जुलाई से ब्रिटेन में शुरू हो रहे द हंड्रेड के शुरुआती चरण में क्रमश: मैनचेस्टर ओरजिनिल्स और बर्मिघम फिनिक्स का प्रतिनिधित्व करेंगी। भारतीय टी20 कप्तान हरमन और उप कप्तान स्मृति ऑस्ट्रेलिया के बैग बैश लीग में भी खेल चुकी हैं। BCCI के महिलाओं के आइपीएल Women’s T20 Challenge में ये सभी खिलाड़ी भाग लेती हैं।
BCCI : श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धवन को कमान
दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स भी लेंगी भाग
इन दोनों के अलावा 100 गेंद के इस टूर्नामेंट में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स भी हिस्सा लेंगी। आठ पुरुष और आठ महिला टीमें द हंड्रेड के शुरुआती चरण में खेलेंगी। विश्व की नंबर एक टी-20 बल्लेबाज शेफाली हालांकि बर्मिघम फिनिक्स में न्यूजीलैंड की सोफी डेविने की जगह खेलेंगी जबकि दीप्ति लंदन की टीम की ओर से खेलेंगी।
French Open 2021: महिला सिंगल्स के फाइनल में बारबोरा और अनास्तासिया
21 जुलाई से शुरू होगा टूर्नामेंट
Team India टी-20 टीम की उप कप्तान स्मृति इंग्लैंड की डैनी वाट के साथ सदर्न ब्रेव में पारी का आगाज करेंगी तो जेमिमा नार्दन सुपरचार्जर्स के लिए खेलेंगी। हरमनप्रीत मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के शुरुआती मैच में खेलेंगी। पिछले साल द हंड्रेड को कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था जो 21 जुलाई से महिलाओं के मैच से शुरू होगा।















































































