नई दिल्ली। French Open 2021 में वर्ल्ड नंबर-5 ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-6 जर्मनी एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। 5 सेट तक चले इस कड़े मुकाबले में सितसिपास ने ज्वेरेव को 6-3, 6-3, 4-6, 4-6, 6-3 हराया। दोनों के बीच का यह मुकाबला तीन घंटे 35 मिनट तक चला। फाइनल में सितसिपास का सामना नोवाक जोकोविच से होगा।
“All I can think of is my roots, where I came from.”
Stefanos Tsitsipas made history for Greece on Friday, but there is still work to do. #RolandGarros
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 12, 2021
French Open 2021 में इस जीत के साथ ही सितसिपास किसी भी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले ग्रीस के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही वे ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी (22 साल 9 महीने) भी हैं। एंडी मरे 22 साल (8 महीने) की उम्र में 2010 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। हालांकि, तब उन्हें फाइनल में रोजर फेडरर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
🇬🇷Stefanos Tsitsipas vs Novak Djokovic🇷🇸
It all comes down to this. #RolandGarros pic.twitter.com/Mm1ijaynFj
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 11, 2021
रोमांचक संघर्ष देखने को मिला
पहले 2 सेट में सितसिपास ने शानदार खेला और एकतरफा अंदाज में 6-3, 6-3 से अपने नाम किया। इसके बाद ज्वेरेव ने वापसी की और अगले 2 सेट 6-4, 6-4 से जीत गए। फाइनल सेट में एक वक्त सितसिपास ने 5-2 की बढ़त बना ली थी। ऐसा लगा रहा था वे आसानी से जीत जाएंगे। फिर ज्वेरेव ने वापसी की और एक गेम अपने नाम किया और स्कोर 5-3 कर दिया। हालांकि, अगले गेम में सितसिपास ने ज्वेरेव को वापसी का मौका नहीं दिया और गेम और 6-3 से सेट जीतकर French Open 2021 सेमीफाइनल मैच भी अपने नाम कर लिया। यह मैच 3 घंटे 37 मिनट तक चला।
French Open 2021: नडाल का सपना टूटा, फाइनल में जोकोविच
चौथी बार किसी ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में सितसिपास
सितसिपास ने दूसरे वरीय दानिल मेदवेदेव को 6-3, 7-6 (3), 7-5 से हराकर चौथी बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, पिछले साल यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले ज्वेरेव ने 46वी रैंकिंग के अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6-4, 6-1, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। ज्वेरेव तीसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे थे, लेकिन उन्हें इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
World Test Championship Final: टीम इंडिया ने साउथैम्पटन में शुरू की मैच प्रैक्टिस
पहली बार फ्रेंच ओपन में आमने-सामने
24 साल के ज्वेरेव और 22 साल के सितसिपास पहली बार फ्रेंच ओपन में भिड़े। दोनों के बीच अब तक कुल 8 मुकाबले हुए हैं। इसमें से सितसिपास ने 6 और ज्वेरेव ने 2 मैच जीते हैं। दोनों हाल ही में मैक्सिको में हुए अकापुल्को के फाइनल में भिड़े थे। ज्वेरेव ने यह मैच 6-4 7-6 से अपने नाम किया था। सितसिपास ने इसका बदला भी ले लिया।