मुंबई। ICC Women’s WC: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को कड़े मुकाबले में सेमीफाइनल में 5 विकेट से हरा दिया और फाइनल में पहुंच गई। भारत के लिए 339 रन के टारगेट को चेज करना बड़ा ही मुश्किल लक्ष्य था, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर की पारी से ये संभव हो गया।
ICC Women’s WC: भारत की जीत से अंक तालिका में मची खलबली, पाकिस्तान के हुए बुरे हाल
शानदार जीत के बाद अब भारत इस वर्ल्ड कप के फाइनल में है जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका के साथ होगा जो पहली बार फाइनल में पहुंची है। वहीं भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है। महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में भारत पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में खेलेगा।
𝐇𝐞𝐫𝐜𝐮𝐥𝐞𝐚𝐧. 𝐇𝐢𝐬𝐭𝐨𝐫𝐢𝐜 🇮🇳#TeamIndia pull off the highest successful run-chase in women’s ODI history to enter the #Final 👏🫡
Drop one word for that effort 👇
Scorecard ▶ https://t.co/ou9H5gN60l#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvAUS pic.twitter.com/S0O2lYf6XO
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 30, 2025
अब तक भारत ने नहीं जीता है वर्ल्ड कप
महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 1973 में हुई थी और भारत ने एक बार भी चैंपियन बनने का गौरव हासिल नहीं किया है। अब भारत के पास अपनी धरती पर पिछले 52 साल का सूखा खत्म करने का शानदार मौका है। भारत के लिए सबसे बड़ी बाधा ऑस्ट्रेलिया की टीम ही थी जिसे टीम इंडिया ने पार कर लिया और भारत ने जिस तरह से सेमीफाइनल में खेला है वो साउथ अफ्रीका को हरा सकती है।
भारतीय टीम ने इससे पहले साल 2005 और फिर साल 2017 में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने भारत के सपनों पर पानी फेर दिया था। अब भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ICC Women’s WC के फाइनल में है और इस टीम के पास पहली बार खिताब जीतने का शानदार अवसर है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच अब 1 नवंबर को खेला जाएगा।
IND W vs AUS W : भारत विमेंस वर्ल्डकप के फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त, जेमिमा के नाबाद 127 रन
अब तक आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का ही रहा है दबदबा
इस बार का फाइनल इसलिए भी खास है क्योंकि महिला क्रिकेट को नया चैंपियन मिलने जा रहा है। पूरे 25 साल के लंबे इंतजार के बाद ICC Women’s WC फाइनल में एक नए चैंपियन का फैसला होगा। इससे पहले वर्ल्ड कप 2000 में ऐसा हुआ था, जब न्यूजीलैंड ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली और इकलौती बार खिताब जीता था।
उससे पहले और उसके बाद भी सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने ही सारे खिताब जीते थे. इस तरह वर्ल्ड क्रिकेट को चौथी चैंपियन टीम मिलने वाली है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीनियर क्रिकेट में ये सिर्फ दूसरा ही फाइनल है। पिछला फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2024 में मेंस टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया था, जहां भारत ने खिताब जीता था। जहां तक इस वर्ल्ड कप का सवाल है तो दोनों टीम के बीच लीग स्टेज में टक्कर हुई थी, जिसमें साउथ अफ्रीका ने रोमांचक जीत दर्ज की थी।
