PAK vs SA: दूसरा टी20 आज, खोई इज्जत वापिस पाने उतरेगा पाकिस्तान; द. अफ्रीका की नजरें सीरीज जीत पर

212
Advertisement

लाहौर। PAK vs SA: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका टी20 श्रृंखला का दूसरा मैच आज शाम गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 8.30 बजे शुरू होगा। साउथ अफ्रीका टीम ने पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 55 रन के अंतर से हराकर श्रृंखला में बढ़त बना ली है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रीजा हेंड्रिक्स की 66 रन की पारी और जॉर्ज लिंडे की 36 रन की पारी के मदद से 194 रन बनाएं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों से एक बार फिर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम 139 रन पर सिमट गई।

पाकिस्तान पर सीरीज में वापसी का दबाव

PAK vs SA पहले मुकाबले में पाकिस्तान की तरफ से सैम अयूब ने सर्वाधिक 37 रन बनाए और मोहम्मद नवाज ने 20 गेंद में 36 रन बनाए। बाबर आजम की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी वापसी हुई। मगर वह इस पारी में बुरी तरह फ्लॉप रहे और अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

दोनों टीमों के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो साउथ अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश ने 4 विकेट लिए हैं और जॉर्ज लिंडे ने 3 विकेट लिए हैं। वहीं पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज और सैम अयूब ने अच्छी गेंदबाजी की है। इस मैच में पाकिस्तान के ऊपर काफी दबाव है वह इस मैच में श्रृंखला में वापसी करना चाहेगी।

IND vs AUS: आज भारतीय मेंस टीम की बारी, दूसरे टी20 में बारिश की आशंका से लेकर पिच रिपोर्ट तक; जानिए सबकुछ

हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच-मौसम अपडेट

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पिछले 5 सालों में 11 मैच खेले गए हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका टीम ने 6 मैच जीते हैं और पाकिस्तान ने पांच मैच जीते हैं। वहीं मौसम की बात करें तो PAK vs SA दूसरा टी20 लाहौर में खेला जाएगा। इस मैच की वेदर रिपोर्ट अच्छी है। तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

PAK vs SA: रिकॉर्ड बनाकर भी खूब ‘बेइज्जत’ हुए बाबर आजम, मैदान से कमेंट्री बॉक्स तक भरपूर ड्रामा

बारिश की संभावना ना के बराबर है। ह्यूमिडिटी 65त्न तक रहने की उम्मीद है। गद्दाफी स्टेडियम लाहौर की पिच आमतौर पर संतुलित मानी जाती है पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 170-180 रन का स्कोर सुरक्षित मान सकती है। इस पिच पर पहले गेंदबाजी करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि पीछा करना इस पिच पर आसान रहा है।

IND W vs AUS W: टीम इंडिया की शानदार जीत से गदगद हुए रोहित शर्मा, लिखी पोस्ट; वायरल

बाबर आजम 9 रन बनाते ही बनेंगे नंबर वन टी20 बल्लेबाज

बाबर आजम की पाकिस्तान की टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी हुई है। वह पहले मैच में शून्य पर आउट हुए लेकिन अब PAK vs SA दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके निशाने पर रोहित शर्मा का बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। अगर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो अभी पूर्व टी20 इंटरनेशनल के खिलाड़ी रोहित शर्मा नंबर 1 पर काबिज हैं।

वहीं पाकिसानी खिलाड़ी बाबर आजम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं और उनके व रोहित के रनों में बस 8 रन का ही अंतर है। यानी वह रोहित शर्मा का यह बड़ा रिकॉर्ड तोडऩे के बहुत करीब आ चुके हैं। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं और वह भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे चुके हैं।

IND W vs AUS W : भारत विमेंस वर्ल्डकप के फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त, जेमिमा के नाबाद 127 रन

PAK vs SA दूसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, बाबर आजम, उस्मान तारिक, आगा सलमान (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद।

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, डोनोवन फरेरा (कप्तान), जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, नंद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स।

Share this…