Home sports  गोल्फर अनिर्बान और अदिति सहित दस और खिलाड़ी TOPS में शामिल

 गोल्फर अनिर्बान और अदिति सहित दस और खिलाड़ी TOPS में शामिल

0

नई दिल्ली। देश के शीर्ष गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी, अदिति अशोक और दीक्षा डागर, ओलंपियन घुड़सवार फवाद मिर्जा और अल्पाइन स्कीयर मोहम्मद आरिफ खान उन 10 एथलीटों में शामिल हैं जिन्हें हाल में खेल मंत्रालय की लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना (TOPS) में शामिल किया गया है। लाहिड़ी, अदिति, दीक्षा, मिर्जा और खान को कोर ग्रुप में शामिल किया गया है, जबकि गोल्फर शुभंकर शर्मा, त्वेसा मलिक और जुडोका यश घंगास, उन्नति शर्मा और लिंथोई चनंबम को ‘डेवलपमेंट ग्रुप’ (विकास समूह) में रखा गया है।

IND vs SA, 3rd Test: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, तीसरे टेस्ट से बाहर हुआ यह तेज गेंदबाज

TOPS में खिलाड़ियों की संख्या हुई 301

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI ) के अनुसार नए खिलाड़ियों के जुड़ने के बाद TOPS में कुल संख्या 301 हो गई है। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के रहने वाले खान अगले महीने बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए क्वालिफाई करने वाले देश के पहले अल्पाइन स्कीयर हैं।

दिसंबर 2021 के ICC Player of The Month बने एजाज पटेल

अदिति टोक्यो ओलंपिक्स में चौथे स्थान पर रही 

घुड़सवार मिर्जा ने जकार्ता एशियाई खेलों 2018 में रजत पदक जीता था और पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में वह 23वें स्थान पर रहे थे। बेंगलुरु की 23 वर्षीय अदिति ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में अपने प्रदर्शन से देशवासियों का ध्यान खींचा था। वह चौथे स्थान पर रही थी।

NZ vs BAN: Tom Latham के नाम रहा दूसरा दिन, मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड

दीक्षा ओलंपिक खेलों में 50वें स्थान पर रही

हरियाणा के झज्जर की रहने वाली 21 वर्षीय दीक्षा पिछले साल ओलंपिक खेलों में 50वें स्थान पर रही थी। जुडोका घंगास (100 किग्रा वर्ग से अधिक), चनंबम (57 किग्रा) और उन्नति (63 किग्रा) ने पिछले महीने लेबनान में एशिया-ओसेनिया जूनियर चैंपियनशिप में रजत पदक जीते थे।

बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज हुए संक्रमित

दिग्गज स्नूकर एवं बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। 23 बार के विश्व चैंपियन पंकज ने सोमवार को ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है। आडवाणी ने कहा, ‘मैं कोविड19 से संक्रमित मिला हूं। पिछले दो दिनों से कंपन और बुखार जैसा महसूस कर रहा हूं। जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, उन सभी से अनुरोध है कि वह कृपया अपनी जांच करवाएं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और फिलहाल होम क्वारंटीन में हूं। ‘

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version