Home sports Tennis Australian Open Qualifiers: प्रजनेश कोलंबियाई खिलाड़ी को शिकस्त देकर दूसरे दौर में...

Australian Open Qualifiers: प्रजनेश कोलंबियाई खिलाड़ी को शिकस्त देकर दूसरे दौर में पहुंचे

0

नई दिल्ली। भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वालिफायर (Australian Open Qualifiers) के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।विश्व के 221वें नंबर के खिलाड़ी प्रजनेश ने 119वें नंबर के कोलंबिया के डेनियल इलाही गालान को एक घंटे 13 मिनट में 6-4, 6-4 से हरा दिया। प्रजनेश का सामना जर्मनी के मैक्समिलियन मार्टरर से होगा जिन्होंने क्रोएशिया के निनो एस को 3-6, 6-1, 6-4 से शिकस्त दी। जीत के बाद प्रजनेश ने कहा कि यह मैच बहुत शानदार था। मैंने यहां अच्छी शुरुआत की। पिछले कुछ महीनों की तुलना में मैंने अच्छा खेल दिखाया और इस लय को आगे भी जारी रखना चाहता हूं।

IND vs SA, 3rd Test: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, तीसरे टेस्ट से बाहर हुआ यह तेज गेंदबाज

रामकुमार और अंकिता आज उतरेंगे कोर्ट पर 

Australian Open Qualifiers मैच में रामकुमार रामनाथन, युकी भांबरी और अंकिता रैना मंगलवार को अपने-अपने क्वालिफायर मुकाबलों के लिए मैदान में उतरेंगे। भांबरी को दुनिया के 248वें नंबर के पुर्तगाल के जोओ डोमिनगेज से और रामकुमार दुनिया के 197वें नंबर के इटली के जियान मोरोनी से खेलना है। रामकुमार अभी तक 22 प्रयास में ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना पाए हैं। महिलाओं में अंकिता रैना यूक्रेन की 118वीं रैंकिंग की लेसिया सुरेंको के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

दिसंबर 2021 के ICC Player of The Month बने एजाज पटेल

बार्टी सिडनी क्लासिक से हटीं

विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी सिडनी क्लासिक से हट गई हैं। स्थानीय खिलाड़ी ने रविवार को एडिलेड इंटरनेशनल में दोहरा खिताब जीता। उन्होंने एकल के बाद स्टोर्ड सैंडर्स के साथ मिलकर युगल की ट्रॉफी भी जीती। अब वह 17 जनवरी से शुरू होने वाले साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए सीधे मेलबर्न जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह असाधारण सप्ताह रहा है। हमने कई एकल और युगल मैच खेले और कोर्ट पर काफी समय बिताया। ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए तैयारी अच्छी है।’ वहीं सेमीफाइनल में बार्टी से हारने वाली पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्वियातेक भी सिडनी क्वालिसक में नहीं खेलेंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version