Presidents Cup:  मनु भाकर और राही ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए किया क्वालिफाई 

0
317
Advertisement

नई दिल्ली। भारत की मनु भाकर और राही सरनोबत ने प्रेसिडेंट्स कप (Presidents Cup) में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। दोनों ने क्वालिफिकेशन में 583 का समान स्कोर बनाया, पर राही अधिक ‘इनर 10 (10 अंक वाले निशान के बीच के करीब)’ की वजह से चौथे और मनु पांचवें स्थान पर रहीं।

Ind vs NZ T20 मैच की जयपुर में तैयारियां जोरों पर, 17 नवंबर को होगा मैच

कल होगा फाइनल मुकाबला 

Presidents Cup का फाइनल मुकाबला बुधवार को होगा। मनु ने 25 मीटर रैपिड फायर मिश्रित टीम पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में भी जगह बनाकर कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है।

ACB : 24 साल के बाद पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी ऑस्टे्लियाई टीम

वर्स्टापेन ने मैक्सिको सिटी ग्रां प्री फॉर्मूला वन रेस जीती

रेडबुल के मैक्स वर्स्टापेन ने मैक्सिको सिटी ग्रां प्री फॉर्मूला वन रेस जीतकर सत्र की चैंपियनशिप के लिए मर्सीडीज के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन पर बढ़त मजबूत कर ली।वर्स्टापेन के साथी सर्जियो पेरेज इस रेस के इतिहास में पोडियम पर पहुंचने वाले मैक्सिको के पहले ड्राइवर बने। वह हैमिल्टन के बाद तीसरे स्थान पर रहे। इस परिणाम से रेडबुल टीम चैंपियनशिप की दौड़ में मर्सीडीज के करीब पहुंच गया है।

T20 World Cup 2021 में जीत के साथ विदाई चाहेंगी टीम इंडिया और विराट

दोनों टीमों के बीच एक अंक का अंतर

दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक अंक का फासला है। वर्स्टापेन की यह इस सत्र की नौवीं जबकि कॅरिअर की 19वीं जीत है। उनके 312.5 अंक हो गए हैं और उन्होंने हैमिल्टन (293.5) पर 19 अंकों की बढ़त बना ली है। सत्र में सिर्फ चार रेस बची हैं।

Ind vs NZ T20 मैच की जयपुर में तैयारियां जोरों पर, 17 नवंबर को होगा मैच

टी20 विश्व कप के बाद भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ ) के बीच टी 20 इंटरनेशनल मैच जयपुर में 17 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच टीम इंडिया के नए कप्तान की अगुवाई में खेला जाएगा। इस मैच की तैयारियों को अमली जामा पहनाने के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) लगा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here