चेटौरौक्स। टोक्यो पैरालंपिक चैंपियन अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने मंगलवार (सात जून) को फ्रांस के चेटौरौक्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में स्वर्ण पदक जीता। अवनि ने 250.6 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण अपने नाम किया। 20 वर्षीय निशानेबाज ने 249.6 के अपने ही विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर 2024 पेरिस पैरालिंपिक में अपना स्थान पक्का किया।
WORLD 🇮🇳 RECORD !@AvaniLekhara has shot into the record books!
Absolutely THRILLED !
• 1st Int’l event since #Tokyo2020 Paralympics
• 🥇in R2 women’s 10m Air Rifle SH1 event
• New WR 250.6 (old-249.6)Our #TOPScheme champion shooter has secured her berth for #Paris2024 ! pic.twitter.com/8btWKEV6w8
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) June 7, 2022
Khelo India Youth Games: कुश्ती में हरियाणा भारी, 3 गोल्ड सहित 9 मैडल जीते
पोलैंड की एमिलिया बाबस्का ने कुल 247.6 अंक के साथ रजत पदक जीता। वहीं, स्वीडन की अन्ना नॉर्मन ने 225.6 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया। अवनि (Avani Lekhara) टूर्नामेंट से तीन दिन पहले इसमें हिस्सा लेने से चूकने वाली थीं। उनके कोच और एस्कॉर्ट को वीजा से वंचित कर दिया गया था। हालांकि, भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद इस मुद्दे को सुलझा लिया गया।
IPL Media Rights: 5 कंपनियां नीलामी में होंगी शामिल, BCCI को अरबों की कमाई
अवनि (Avani Lekhara) ने स्वर्ण जीतने के बाद ट्वीट किया, ”चेटौरौक्स 2022 में विश्व रिकॉर्ड स्कोर और भारत के पहले पेरिस 2024 कोटा के साथ R2 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 इवेंट में स्वर्ण जीतने पर काफी खुश हूं। पैरालिंपिक के बाद यह मेरा पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था। मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद।”
IND vs SA: टीम इंडिया की प्रैक्टिस शुरू, कोहली के रिकॉर्ड से बचना चाहेंगे राहुल
पिछले साल अगस्त में लेखरा ने टोक्यो पैरालिंपिक में SH1 श्रेणी में 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। इससे वह पैरालिंपिक में एक से ज्यादा पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं।