IND vs SA: केएल राहुल बाहर, क्या Rishabh Pant संभाल पाएंगे कप्तानी का बोझ ?

0
172
IND vs SA t20 KL Rahul missed series due to injury, will Rishabh Pant be able to handle the burden of captaincy
Advertisement

नई दिल्ली। Rishabh Pant: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA T20 Series) के बीच गुरुवार को पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इससे एक दिन पहले एक बुरी खबर सामने आई है। कप्तान केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ऋषभ पंत उनकी जगह पांचों मैच में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।

Para World Cup1: अवनि ने गोल्ड के साथ कटाया पेरिस पैरालिंपिक का टिकट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पंत (Rishabh Pant) भारत के 42वें कप्तान होंगे। वहीं, हार्दिक पांड्या को टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है। ऋषभ पंत टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के 8वें कप्तान होंगे। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन इस फॉर्मेट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में पंत भारत के 42वें कप्तान होंगे।

Khelo India Youth Games: कुश्ती में हरियाणा भारी, 3 गोल्ड सहित 9 मैडल जीते

कप्तानी मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ऋषभ पंत ने कहा, ‘यह काफी अच्छा अहसास है, हालांकि यह जिम्मेदारी अच्छे हालात में नहीं मिली। मुझे भी यह खबर अभी मिली ही है, इसलिए अभी इस अहसास से गुजर रहा हूं। मैं अब तक इस सूचना को पचा नहीं पाया हूं। यह मौका मिलना शानदार अहसास है, विशेषकर अपने शहर में।’ 24 साल के Rishabh Pant का मानना है कि IPL में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी से काफी मदद मिलेगी। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो अपनी गलतियों से सीखता है।’

IPL Media Rights: 5 कंपनियां नीलामी में होंगी शामिल, BCCI को अरबों की कमाई

कैसे चोटिल हुए राहुल और यादव

BCCIने अपने ट्वीट में यह भी जानकारी दी है कि भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल मंगलवार को नेट सेशन में बैटिंग के दौरान दाईं जांघ के निचले हिस्से में चोट खा बैठे। इस कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो गए। वहीं, बैटिंग के दौरान ही नेट्स में कुलदीप यादव के दाएं हाथ में गेंद लगी, जिस कारण वह चोटिल हो गए और उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here