नई दिल्ली। 9 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में National Sports Awards समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 26 खिलाड़ियों को अर्जुन और 5 कोच को द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया गया। वहीं, 3 लोगों को लाइफ टाइम सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने पहले कोच को द्रोणाचार्य, फिर लाइफ टाइम और इसके बाद खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया।
IPL 2024 में धूम मचा सकेंगे अफगान खिलाड़ी, बोर्ड ने हटाया प्रतिबंध
National Sports Awards में भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार दिया गया। वहीं, बैडमिंटन में भारत की स्टार जोड़ी सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी को खेलों के सर्वोच्च सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हालाकि, यह जोड़ी इस समारोह में शामिल नहीं हो पाई, क्योंकी वे दोनों मलेशिया ओपन सुपर 1000 में खेल रहे हैं।
Congratulations to @MdShami11 for having a record-breaking year in 2023 and spearheading our team's effort in the Cricket World Cup. It was a pleasure watching you bowl.
Many congratulations to you on being conferred the Arjuna Award.#NationalSportsAwards2023 pic.twitter.com/Y4ccyxc3GG
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) January 9, 2024
Praveen Kumar: इंटरव्यू ने खड़े किए बवाल, बोले-‘पीते सब हैं लेकिन मेरी छवि बिगाड़कर खत्म किया करियर
विश्व कप में टॉप विकेट टेकर थे शमी
टीम इंडिया के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी ने आज National Sports Awards समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथ से अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त कर इतिहास रचा है। 33 वर्षिय तेज गेंदबाज शमी ने हालही में वन-डे विश्व कप 2023 में गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन किया था। शमी टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर रहे थे। उन्होंने भारत की ओर से सिर्फ 7 मैचों में 10.71 की औसत से सर्वाधिक 24 विकेट झटके थे। हालाकि, फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया से हारकर उपविजेता रहा।
IND W vs AUS W: आज तीसरा और निर्णायक टी20, टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला
सात्विक और चिराग के लिए यादगार रहा 2023
भारत की नंबर-1 बैटमिंटन जोड़ी सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी को आज राष्ट्रपति भवन में मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार दिया गया। National Sports Awards से सम्मानित हुए विश्व नंबर-2 चिराग और सात्विक की जोड़ी ने इस साल कमाल का प्रदर्शन किया। दोनों ने पहले एशियन गेम्स में गोल्ड जीता। फिर, एशियन गेम्स के बैडमिंटन इवेंट में भारत को पहला गोल्ड दिलाया और एशियन चैंपियनशिप का टाइटल जीता। इसके बाद इस जोड़ी ने इंडोनेशिया सुपर 1000, कोरिया सुपर 500 और स्विस सुपर 300 के खिताब भी अपने नाम किये। इसके अलावा सात्विक-चिराग वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडल विनर भी हैं। दोनों 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी देश के लिए गोल्ड जीतकर लौटे थे।
Paris Olympics 2024: एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर में वरुण और ईशा ने जीता गोल्ड, शूटिंग में 15वां कोटा
5 कोच को द्रोणाचार्य और 3 को लाइफ टाइम अवॉर्ड से नवाजा
राष्ट्रपति भवन में आयोजित किये गए National Sports Awards समारोह में 5 कोच को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें गणेश प्रभाकरन (मलखंब), महावीर सैनी (पैरा एथलेटिक्स), ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज) और शिवेंद्र सिंह (हॉकी) जैसे दिग्गज प्रशिक्षकों का नाम शामिल है। वहीं, जसकीरत सिंह ग्रेवाल (गोल्फ कोच), भास्करन ई (कबड्डी कोच) और जयन्त कुमार पुसीलाल (टेबल टेनिस कोच) को लाइफ टाइम अवॉर्ड प्रदान किया गया।