जकार्ता। Paris Olympics 2024 के लिए पुरुष और महिलाओं के एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर में भारत के युवा शूटर वरुण तोमर और ईशा सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। इस मेडल के साथ ही अब दोनों शूटर्स ने भारत के लिए ओलंपिक कोटा स्थान हासिल कर लिया है। अब भारत के पास कुल 15 ओलंपिक कोटा हो गए है। इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के पहले दिन भारत ने स्वर्ण सहित तीन पदकों के साथ अपना खाता खोला है।
IND vs AFG: बैंच पर बैठे-बैठे थक गए थे ईशान किशन, खुद वापिस लिया चयन से अपना नाम!
वरुण ने साधा गोल्ड पर निशाना
Paris Olympics 2024 में क्वालिफाई हुए 20 वर्षीय तोमर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में 239.6 का स्कोर हासिल किया और शीर्ष पर रहे। जबकि अर्जुन चीमा ने 237.3 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता। वहीं, मंगोलिया के दावाखु एनखताइवान ने 217.2 का स्कोर प्राप्त कर कांस्य पदक जीता।
India’s #VarunTomar has won gold
🥇 & India’s 14th @Paris2024 quota place, winning the 10m Air Pistol Men at the #AsianOlympicQualification event in Jakarta. The 20-year old shot 239.6 in the final, leading an Indian 1-2 as Arjun Cheema came second. Brilliant!#IndianShooting pic.twitter.com/uIJ6M3jrIH— NRAI (@OfficialNRAI) January 8, 2024
इससे पहले, तोमर ने 586, अर्जुन ने 579 और उज्जवल मलिक ने 575 अंक प्राप्त कर कुल 1740 का स्कोर बनाया और 10 मीटर एयर पिस्टल में टीम को स्वर्ण पदक दिलाया। जबकि ईरान और कोरिया ने रजत और कांस्य पदक जीते। पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन वरुण तोमर टोक्यो ओलंपियन सौरभ चौधरी के चचेरे भाई हैं, जिन्होंने 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
IND vs ENG: शुरूआती 2 टेस्ट मिस कर सकते हैं मो. शमी, इंजरी पर आई ताजा अपडेट
पाकिस्तान की तलत को पछाड़ ईशा ने जीता गोल्ड
महिलाओं के एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर फाइनल में ईशा सिंह ने पाकिस्तान की तलत किशमाला को पछाड़कर र्स्वण पर निशाना साधा। ईशा 243.1 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहीं। वहीं, तलत ने 236.3 के साथ रजत पदक जीता और प्रस्ताव पर दूसरा कोटा स्थान हासिल किया। हालाँकि, भारत की रिदम सांगवान कांस्य पदक जीतने से चूक गईं, जबकि सुरभि राव छठे स्थान पर रहीं।
QUOTA NO 15 & 🥇! @singhesha10 blasts the women’s 10m air pistol finals field to win gold & a @Paris2024 quota place. 🔥🔥🔥🇮🇳🇮🇳🇮🇳#IndianShooting #AsianOlympicQualification pic.twitter.com/2MMtovo38u
— NRAI (@OfficialNRAI) January 8, 2024
Shakib Al Hasan: क्रिकेट के बाद शाकिब की राजनीतिक पारी, जीता संसदीय चुनाव; यहां भी विवाद से शुरुआत
भारत ने टोक्यो ओलिंपिक के रिकॉर्ड की बराबरी की
भारतीय शूटर्स ने इस बार सबसे ज्यादा ओलिंपिक कोटा हासिल करने के मामले में टोक्यो ओलिंपिक की बराबरी कर ली है। साल 2021 में आयोजित हुए टोक्यो ओलिंपिक गेम्स के लिए भारत ने 15 ओलिंपिक कोटा हासिल किए थे। इस प्रतियोगिता में Paris Olympics 2024 के कुल 16 कोटा दांव पर हैं। प्रतियोगिता में 26 देशों के लगभग 385 एथलीट पेरिस कोटा के लिए हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा 256 पदक दांव पर है, जिसमें 84 स्वर्ण, 84 रजत और 88 कांस्य पदक शामिल हैं।