नई दिल्ली। ग्रीस के हेराक्लिओन में International Weightlifting Championship की ओर आयोजित की गई Junior World Weightlifting Championship में आज भारत के खाते में दो मेड़ल और आए । इस चैम्पियनशिप में भारत की दो ओर बेटियों ज्ञानेश्वरी यादव और वी. ऋतिका ने आज सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते।
Premiere League: ब्रेंटफोर्ड को 3-0 से हराया, जीत की पटरी पर लौटी Manchester United
49 किलो वेट में ज्ञानेश्वरी यादव ने कुल 156 किलोग्राम (73 किलोग्राम स्नैच में और क्लीन एंडजर्क में 83 किलो) का वजन उठाकर भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। वहीं, वी. ऋतिका ने कुल 150 किलोग्राम (स्नैच में 69 किलोग्राम और क्लीन-एंड-जर्क में 81 किलो) का वजन उठाकर भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह भारत के लिए Junior World Weightlifting Championship में अब-तक का सबसे बहतरीन प्रदर्शन है। भारत ने कुल 3 मेडल (गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज) पहली बार जीते हैं।
Khelo India Games: प्रिया मोहन का धमाका दुती चंद को हराकर जीता गोल्ड मेडल
हर्षदा ने 153 किलो वजन उठा जीता गोल्ड
जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (Junior World Weightlifting Championship) में पहले ही दिन पूणे की 16 साल की हर्षदा ने कुल 153 किलोग्राम में (70 किलो स्नैच में तथा 83 किलों क्लीन एंड जर्क में) वजन उठाकर मिराबाईचानू और अचिंता शेउली का रिकॉर्ड तोड़कर भारत के लिए गोल्ड मेडल था। वहीं, भारत की ओर से इसी कैटेगरी में अंजलि पाटिल कुल ने 148 किलोग्राम 67 स्नैच में 81 क्लीन.एंड.जर्क में का वजन उठाकर पांचवां स्थान प्राप्त किया।
IPL 2022: आज पंजाब से जीता तो Gujarat Titans की प्ले ऑफ में एंट्री
हर्षदा का मुकाबला तुर्की की बेकतास कांसु से रहा। हर्षदा ने क्लीन एंड जर्क में 83 किलोग्राम वजन उठाया जबकि इस श्रेणी में बेकतास ने 85 किलोग्राम वजन उठाकर हर्षदा पर बढ़त बना ली। लेकिन स्नैच में जहां हर्षदा ने 70 किलोग्राम वजन उठाया, वहीं बेकतास सिर्फ 65 किलोग्राम ही उठा सकीं। इस तरह गोल्ड भारत की हर्षदा के खाते में गया, वहीं तुर्की की बेकतास को सिल्वर मैडल से ही संतोष करना पड़ा।