Home sports ISSF Shooting World Cup: 3 गोल्ड सहित 8 पदकों के साथ मैडल...

ISSF Shooting World Cup: 3 गोल्ड सहित 8 पदकों के साथ मैडल टैली में टॉप पर भारत

0
ISSF Shooting World Cup 2022 India tops medal tally with 8 medals including 3 gold1

नई दिल्ली। ISSF Shooting World Cup: भारत ने दक्षिण कोरिया के चांगवोन में चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में कुल आठ पदक जीते हैं। इनमें तीन स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक शामिल है। भारतीय टीम पदक तालिका में शीर्ष पर रही। इस क्रम में टीम ने मेजबान कोरिया और सर्बिया जैसे देशों को पीछे छोड़ दिया।

भारत ने गुरुवार को ISSF Shooting World Cup में तीसरा स्वर्ण पदक जीता। अर्जुन बबूटा, शाहू तुषार माने और पार्थ मखिजा की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट के फाइनल में कोरिया को 17-15 से हराया। यह अर्जुन और शाहू का इस टूर्नामेंट में दूसरा स्वर्ण पदक रहा। वहीं, गुरुवार को दूसरा पदक रजत के रूप में आया।

ISSF Shooting World Cup: भारत को मिला 10 मीटर एयर राइफल में दूसरा गोल्ड, महिला शूटर्स ने रजत दिलाया

IND vs ENG 2nd ODI: इंग्लैंड के सामने फेल भारतीय बल्लेबाज, टीम इंडिया 100 रन से हारी

इलावेनिल वल्वारिन, मेहुली घोष और रमिता की तिकड़ी को फाइनल में कोरिया की जिह्योन कियुम, ईयुसिओ ली और डेयओंग ग्वोन की तिकड़ी ने 16-10 से हराया। वहीं, 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट के फाइनल में भारत को इटली की पाओलो मोन्ना, एलेसियो तोराची और लुका टेस्कोनी की तिकड़ी ने 17-15 से हराया। इसके साथ भारत को रजत से संतोष करना पड़ा।

Lalit Modi ने की सुष्मिता सेन से शादी! पहले ट्विटर पर बताया बेटर हाफ, फिर कहा- डेट कर रहे, शादी भी होगी

भारत को गुरुवार को ISSF Shooting World Cup में तीसरा रजत पदक महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में मिला। रिदम सांगवान, युविका तोमर और पलक को कोरिया की टीम ने 10-2 से हराया। कोरिया की टीम में टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट किम मिनजुंग शामिल थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version