ISSF Junior World Cup: सिफ्ट कौर समरा ने जीता गोल्ड, पदक तालिका में भारत टॉप पर

648
Image Credit: Twitter
Advertisement

नई दिल्ली। ISSF Junior World Cup: जर्मनी चल रही जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप में सिफ्ट कौर समरा ने भारत के लिए गोल्ड मैडल जीता है। महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (3पी) में समरा ने सोने पर निशाना साधा। इस जीत के साथ ही भारत इस टूर्नामेंट की पदक तालिका में 10 गोल्ड के साथ टॉप पर पहुंच गया है। वहीं अन्य मुकाबलों में, पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में अनीश ने सिल्वर और विजयवीर ने ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा।

World Boxing Championships में भारत के 3 गोल्ड पक्के, पूजा-नीतू हारकर बाहर

सिफ्ट कौर समरा ने नॉर्वे की जूली जोहानसन को 17-9 से हराकर गोल्ड मैडल जीता। वहीं, भारत की ही आशी चौकसे ने इस स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

ISSF Junior World Cup की थ्री पोजीशन में भारतीय टीम को ब्रॉन्ज मेडल मिला। इस टीम में शिवम डबास, पंकज मुखेजा और अविनाश यादव शामिल थे। इसके अलावा, रैपिड फायर पिस्टल में फ्रांस के यान चेसनेल ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि भारत के अनीश ने 28 अंकों के साथ सिल्वर और विजयवीर ने 18 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। जर्मनी के मार्कस लेहनेर 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे।

Commonwealth Games 2022: भारतीय महिला रेसलिंग टीम का ऐलान

ISSF Junior World Cup: पॉइंट टेबल में टॉप पर भारत

ISSF Junior World Cup में भारत 26 मेडल जीत कर पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है। इनमें 10 गोल्ड के अलावा 12 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। वहीं, इटली 7 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। इटली ने 4 गोल्ड, 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। फ्रांस की टीम ने 6 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर है, जिसमें 2 गोल्ड और 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं।

इससे पहले, भारत के लिए पिस्टल इवेंट में ईशा सिंह और टोक्यो ओलंपियन सौरभ चौधरी ने गोल्ड मैडल जीता। इसके अलावा इसी इवेंट में पलक और सरबजोत सिंह ने सिल्वर मैडल पर कब्जा जमाया। इसके आलावा, मनु भाकर, पलक और ईशा सिंह की जूनियर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने जॉर्जियाई सैलोम प्रोडियाशविली, मरियम अब्रामिशविली और मरियमी प्रोडियाशविली को 16-8 के अंतर से हरा कर गोल्ड मैडल जीता।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply