International Olympic Day आज, खेलों का जश्न मनाने और खुद को बेहतर बनाने का दिन

799
Advertisement

नई दिल्ली। International Olympic Day: पूरी दुनिया में आज अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जा रहा है। हर साल 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जाता है। एक ऐसा दिन जो सिर्फ खेलों का नहीं, बल्कि एकता, सम्मान और उत्कृष्टता की भावना का उत्सव है। हर साल 23 जून को मनाया जाने वाला यह दिन लोगों को न केवल शारीरिक रूप से सक्रिय रहने के लिए प्रेरित करता है, बल्कि उन्हें ओलंपिक मूल्यों को अपनाने का भी अवसर देता है। आज के दिन स्कूलों, कॉलेजों और खेल संस्थाओं में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को जागरूक किया जाता है। दुनियाभर में इस दिन मैराथन, साइकिलिंग, खेल प्रतियोगिताएं, वर्कशॉप और प्रेरणादायक सेमिनार आयोजित किए जाते हैं।

1894 से जुड़ा है ओलंपिक दिवस का इतिहास

International Olympic Day का आरंभ 23 जून 1894 से जुड़ा है, जब पेरिस स्थित सोरबोन विश्वविद्यालय में आधुनिक ओलंपिक खेलों की नींव रखने वाले अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना की गई थी। इसी ऐतिहासिक क्षण की स्मृति में 1948 में पहला ओलंपिक दिवस आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य था खेलों के माध्यम से वैश्विक एकता को बढ़ावा देना। उस समय के आईओसी के अध्यक्ष सिगफ्रीड एडस्ट्रॉम ने दुनिया के युवाओं को संदेश दिया। इसके बाद पुर्तगाल, ग्रीस, ऑस्ट्रिया, कनाडा, स्विट्जरलैंड, ग्रेट ब्रिटेन, उरुग्वे, वेनेजुएला और बेल्जियम ने अपने-अपने देशों में ओलंपिक दिवस का आयोजन किया।

IND vs ENG: ‘बुमराह के 9 विकेट होते अगर’..तेंदुलकर ने लगाई इन प्लेयर्स की क्लास!

दुनिया भर के लोग कई गतिविधियों में लेते हैं भाग

ओलंपिक दिवस अब एक वैश्विक आंदोलन का रूप ले चुका है। रनिंग इवेंट्स, साइकल रैलियां, फिटनेस चुनौतियां और वर्चुअल वर्कआउट्स जैसी गतिविधियों के माध्यम से दुनिया भर में लोग इसमें भाग लेते हैं। कई देश International Olympic Day को फिटनेस का उत्सव मानते हैं, जहां उम्र, पेशा या क्षमताएं कोई बाधा नहीं बनतीं सिर्फ खेलने और जुड़े रहने की भावना मायने रखती है।

IND vs ENG: रोमांचक मोड़ पर लीड्स टेस्ट, आज चौथा दिन सबसे अहम; 400 के टारगेट पर नजर

आज खेलों की शक्ति को पहचानने का दिन है

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस खेलों की शक्ति को पहचानने का दिन है। वह शक्ति जो लोगों को जोड़ती है, सीमाओं को मिटाती है और समाज में सहयोग की भावना को बढ़ावा देती है। International Olympic Day मित्रता, उत्कृष्टता और सम्मान जैसे ओलंपिक मूल्यों को आगे बढ़ाता है। यह आयोजन लोगों को स्वस्थ जीवन और नियमित शारीरिक गतिविधि अपनाने के लिए प्रेरित करता है। दुनिया के कई हिस्सों में इस दिन फन रन, खेल प्रतियोगिताएं, योग सत्र और शैक्षिक कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं, जिनका उद्देश्य है। खेलों को जीवनशैली का हिस्सा बनाना।

FIFA Club World Cup : रियल मैड्रिड की शानदार वापसी, पाचुका को 3-1 से दी मात, बेलिंघम-गुलेर चमके

खुद को बेहतर बनाने की यात्रा भी है ओलंपिक दिवस

ओलंपिक दिवस यह याद दिलाता है कि खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि स्वयं से बेहतर बनने की यात्रा है। चाहे आप आठ साल के हों या अस्सी के, मैदान सभी के लिए खुला है। असली जीत उस मुस्कान में है, जो खेलते वक्त चेहरे पर आती है। International Olympic Day हमें खेलों के प्रति समर्पण, सम्मान और समानता की भावना को अपनाने की प्रेरणा देता है। खेल स्वस्थ जीवनशैली और वैश्विक भाईचारे का प्रतीक भी है। खेल सिर्फ जीतने का माध्यम नहीं हैं, बल्कि जीवन मूल्यों को अपनाने और सामाजिक समरसता को बढ़ाने का भी जरिया हैं।

Share this…