ढाका। SL vs BAN : तीन मैचों की SL vs BAN वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान कर दिया है। 17 सदस्यीय इस स्क्वॉड की कमान मेहदी हसन मिराज के हाथों में होगी। टीम में तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान की भी वापसी हुई है। दोनों इंजरी के कारण टीम से बाहर थे। इसके अलावा टी-20 कप्तान लिटन दास को भी स्क्वॉड में जगह मिली है। वहीं, बाएं हाथ के ओपनर नईम शेख लगभग दो साल बाद वनडे टीम में लौटे हैं।
IND vs ENG: ‘बुमराह के 9 विकेट होते अगर’..तेंदुलकर ने लगाई इन प्लेयर्स की क्लास!
अभी बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 25 से 29 जून तक खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का शेड्यूल निम्न है-
- – पहला वनडे 2 जुलाई (कोलंबो)
- – दूसरा वनडे 5 जुलाई (कोलंबो)
- – तीसरा वनडे 8 जुलाई (पल्लेकेले)
International Olympic Day आज, खेलों का जश्न मनाने और खुद को बेहतर बनाने का दिन
सौम्य सरकार को नहीं मिला मौका
SL vs BAN वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाले मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। जबकि सौम्य सरकार और नसुम अहमद को बाहर रखा गया है। ऐसे में इनकी जगह नए चेहरों को जगह मिली है।
IND vs ENG: रोमांचक मोड़ पर लीड्स टेस्ट, आज चौथा दिन सबसे अहम; 400 के टारगेट पर नजर
नईम ने बांग्लादेश की टीम के लिए खेले 8 वनडे मैच
बांग्लादेश की टीम में नईम शेख की वापसी हुई है। नईम ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2023 में खेला था। उन्होंने अब तक 8 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 95 रन बनाए। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर गाजी अशरफ हुसैन का कहना है कि SL vs BAN वनडे सीरीज के लिए टीम में पांच तेज गेंदबाजों को चुना गया है क्योंकि कई प्लेयर्स चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।
FIH Pro League : आखिरकार मिली जीत, भारत ने बेल्जियम को 4-3 से हराया, जीत के साथ अभियान समाप्त
SL vs BAN ODI Series : बांग्लादेश टीम
मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, नईम शेख, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, लिटन दास, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा।