शार्लेट (नॉर्थ कैरोलिना)। FIFA Club World Cup 2025 के ग्रुप H के मुकाबले में रियल मैड्रिड ने शानदार वापसी करते हुए CF पाचुका को 3-1 से शिकस्त दी। पहले हाफ के अंतिम पलों में जूड बेलिंघम और अर्दा गुलेर के गोलों ने 10 खिलाड़ियों वाली मैड्रिड को बढ़त दिलाई, जिसे फेडेरिको वेलवेर्डे ने 70वें मिनट में तीसरे गोल के साथ पक्का कर दिया।
🏁 @realmadriden 3-1 @Tuzos
⚽️ 35′ @BellinghamJude
⚽️ 43′ @10ardaguler
⚽️ 70′ @fedeevalverde
⚽️ 80′ Montiel pic.twitter.com/9CF9BcYPPN— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) June 22, 2025
इस जीत के साथ जाबी अलोंसो ने रियल मैड्रिड के मैनेजर के रूप में अपनी पहली जीत दर्ज की। बुधवार को अल-हिलाल के खिलाफ ड्रा (1-1) खेलने के बाद इस जीत ने मैड्रिड के अभियान को फिर से पटरी पर लौटा दिया है। हालांकि टीम के लिए मैच की शुरुआत मुश्किलों से भरी रही जब रियल के डिफेंडर राउल एसेन्सियो को शुरुआती मिनटों में ही रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया गया। इसके बाद पूरे समय टीम 10 खिलाड़ियों से खेली लेकिन मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी।
💬 @BellinghamJude: “We’ve improved a lot of things from the other day.”
🎙️ Full quotes ➡️ RM Play
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) June 22, 2025
नॉकआउट पर टिकीं रियल की नजरें
रियल मैड्रिड (1 जीत, 1 ड्रॉ, 4 अंक) की नज़र अब FIFA Club World Cup 2025 के प्री-क्वार्टर फाइनल (लास्ट-16) में प्रवेश पर है। टीम को गुरुवार को फिलाडेल्फिया में होने वाले मुकाबले में आरबी साल्ज़बर्ग के खिलाफ केवल ड्रॉ या जीत की जरूरत होगी। वहीं ग्रुप की अन्य टीम अल-हिलाल का मुकाबला साल्ज़बर्ग से हो रहा है। इस मुकाबले का परिणाम भी ग्रुप की अंतिम स्थिति को प्रभावित कर सकता है।
💬 @fedeevalverde: I’m happy to contribute a goal and bring my energy to the team.”
🎙️ Full quotes ➡️ RM Play
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) June 22, 2025
FIFA Club World Cup : मैच हाइलाइट्स और मुख्य घटनाएं
- 7वें मिनट में झटका – रियल मैड्रिड को उस समय बड़ा झटका लगा जब डिफेंडर राउल असेन्सियो को फाउल करने पर सीधे रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेज दिया गया।
- 35वां मिनट – बेलिंघम का पहला गोल, गोंजालो गार्सिया के फुर्तीले पास से फ्रान गार्सिया बाएं छोर से आगे बढ़े और बेलिंघम को लो क्रॉस दिया, जिसे उन्होंने 15 गज की दूरी से गोल में बदल दिया।
- 43वां मिनट – गुलेर की क्लासिक फिनिशिंग, ट्रेंट अलेक्जेंडर-अर्नाेल्ड की पहली बार की गई क्रॉस को गार्सिया ने आगे बढ़ाया और अर्दा गुलेर ने बॉक्स के अंदर से गोल दागा।
- 70वां मिनट – वेलवेर्डे की स्लाइडिंग वॉली, तीसरा गोल फेडेरिको वेलवेर्डे ने किया, जो मैनेजर जाबी अलोंसो की बतौर कोच पहली जीत की मुहर बना।
🔐 @thibautcourtois 🔐 pic.twitter.com/8XCSbgwjkU
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) June 22, 2025
थिबाउट कोर्टियस का दमदार प्रदर्शन
FIFA Club World Cup में रियल के इस अहम मुकाबले में टीम के गोलकीपर थिबाउट कोर्टियस ने शानदार प्रदर्शन किया। कोर्टियस ने 10 बेहतरीन सेव किए, जो टूर्नामेंट में टीम की इस पहली जीत का आधार बने। हालांकि वह एलियास मॉन्टिएल के 80वें मिनट में लगे डिफ्लेक्टेड गोल को नहीं रोक सके, जो पाचुका के लिए एकमात्र सांत्वना गोल साबित हुआ। इसके बाद भी कोर्टियस के इस प्रदर्शन ने ही मैच में रियल मैड्रिड की जीत की नींव रखी।
FIH Pro League : आखिरकार मिली जीत, भारत ने बेल्जियम को 4-3 से हराया, जीत के साथ अभियान समाप्त
पाचुका की कोशिशें नाकाम
आंकड़ों की बात करें तो पाचुका ने मैच में रियल मैड्रिड पर दबदबा बनाए रखा:
-
कुल शॉट: पाचुका – 25 | मैड्रिड – 8
-
ऑन टारगेट शॉट: पाचुका – 11 | मैड्रिड – 3
लेकिन जैसे कि बुधवार को साल्ज़बर्ग के खिलाफ 2-1 की हार में हुआ था, इस बार भी पाचुका की फिनिशिंग में कमी रह गई।