FIFA Club World Cup : कोल पामर बने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, गोंजालो गार्सिया को गोल्डन बूट

727
Advertisement

न्यू जर्सी। FIFA Club World Cup 2025 का खिताब चेल्सी ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में चेल्सी ने फ्रांस के पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) क्लब को 3-0 से करारी शिकस्त दी। चेल्सी की इस जीत के हीरो रहे 23 वर्षीय इंग्लिश स्टार कोल जर्मेन पामर (Cole Jermaine Palmer)। फाइनल में पामर ने अपने शानदार खेल की बदौलत “मैन ऑफ द टूर्नामेंट” और “गोल्डन बॉल” का पुरस्कार जीता।

🔹 कोल पामर का धमाकेदार प्रदर्शन

अटैकिंग मिडफील्ड/विंगर पामर ने फाइनल में दो गोल दागे और एक असिस्ट दर्ज कर टीम को ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही, FIFA Club World Cup 2025 में उन्होंने तीन गोल किए और दो असिस्ट किए। उनका ये प्रदर्शन चेल्सी की जीत में बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ। पामर को यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुरस्कार प्रदान किया।

🧤 सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर: रॉबर्ट सांचेज़

वहीं, चेल्सी के गोलकीपर रॉबर्ट लिंच सांचेज़ (Robert Lynch Sánchez) को “गोल्डन ग्लव्स” पुरस्कार से नवाज़ा गया। सांचेज ने वर्ल्ड के 7 मैचों में चेल्सी के खिलाफ सिर्फ 5 गोल ही खाए। अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने चेल्सी की जीत में अहम भूमिका निभाई।

👟 गोल्डन बूट: गोंजालो गार्सिया (रियल मैड्रिड)

रियल मैड्रिड के स्ट्राइकर गोंजालो गार्सिया ने टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 4 गोल कर “गोल्डन बूट” जीता। वह इस टूर्नामेंट में स्पेनिश क्लब की ओर से सबसे चमकदार सितारा साबित हुए।

उभरता सितारा: PSG का डेज़ायर डुए

फ्रेंच क्लब PSG के युवा मिडफील्डर डेज़ायर डुए (Désiré Doué) को FIFA Club World Cup 2025 का “सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी (बेस्ट यंग प्लेयर)” चुना गया। हालांकि PSG फाइनल में प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाया, लेकिन डुए की व्यक्तिगत प्रतिभा को सराहा गया।

Fifa Club World Cup: धमाकेदार जीत के साथ चेल्सी ने जीता खिताब, फाइनल में पीएसजी को 3-0 से हराया

🏆 FIFA Club World Cup 2025 – पुरस्कार विजेताओं की सूची

पुरस्कार विजेता खिलाड़ी क्लब
🏅 Best Player of the Tournament (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) कोल पामर चेल्सी
👟 Top Goalscorer: (गोल्डन बूट – सर्वाधिक गोल) गोंजालो गार्सिया रियल मैड्रिड
⭐️ Best Young Player: सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी डेज़ायर डुए PSG
🧤 Best Goalkeeper: सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर रॉबर्ट सांचेज़ चेल्सी

 

FIFA Club World Cup : पाल्मेरास के आत्मघाती गोल से क्लब वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में चेल्सी

 

Share this…