IND vs ENG: आखिरी दिन 135 रन और 6 विकेट, होगा भरपूर ड्रामा, फिर केएल और पंत पर दारोमदार

420
IND vs ENG 3rd test day 5, india need 135 runs and england want 6 wickets, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND vs ENG तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने जीत के लिए भारत के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा है। आज मैच का पांचवा दिन है और टीम इंडिया को जीत के लिए अब भी 135 रनों की जरूरत है। हालांकि भारतीय टीम के लिए यह रन चेज करना आसान नहीं होगा, क्योंकि इंग्लैंड टीम वापसी का कोई मौका नहीं छोड़ेगी। इंग्लिश टीम ने चौथे दिन के आखिरी में ही भारत के 4 विकेट लेकर बता दिया था कि वो अभी भी खेल में बचे हैं।

केएल राहुल और ऋषभ पंत को दिखाना होगा दम

भारत को अब IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट जीतना है तो ध्यान रखना होगा कि पहले सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाए। केएल राहुल और ऋषभ पंत को पारी को संभालना होगा। केएल राहुल टिक के आखिरी तक खेल सकते हैं। जबकि ऋषभ पंत अटैक कर खेल सकते हैं। हालांकि पंत को इस बात का ध्यान रखना होगा कि विकेट न गवाएं, क्योंकि टीम इंडिया विकेट गंवाती रही तो फिर इंग्लैंड टीम मैच में हावी हो जाएगी। लॉड्र्स टेस्ट जीतना आसान काम नहीं है। भारत की एक दो गलती इंग्लैंड को मैच में वापसी करा सकता है।

वाशिंगटन सुंदर की चेतावनी, कहा-कैब बुक कर लेना, लंच के बाद

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने IND vs ENG तीसरे टेस्ट के पांचवे दिन को लेकर कहा कि हम इस मैच में लंच के बाद जीत दर्ज कर लेंगे। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद वाशिंगटन सुंदर लाइव चैनल पर जुड़े। उनके साथ कुमार संगाकारा और नासिर हुसैन भी थे। सुंदर से मैच को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘बेशक कल हम ही जीतेंगे।’ इस पर मजाकिए अंदाज में उनसे पूछा गया कि आप पांचवे दिन कब तक जीत जाओगे ताकि हम अपनी कैब बुक कर लें। वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि लंच के बाद हम जीत दर्ज कर लेंगे।

AUS vs WI: बल्लेबाजों की कब्रगाह बना जमैका, दूसरे दिन वेस्टइंडीज 143 पर सिमटी; स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया 99/6

चौथे दिन 58 रन पर ही भारत ने गंवाए 4 विकेट

भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन ही 58 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही आउट हो गए।  इसके बाद करुण नायर 14 रन और कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर दोनों ब्रायडन कार्से का ही शिकार बने। वहीं आखिरी में नाइटवॉचमैन के तौर बैटिंग करने आए आकाश दीप को बेन स्टोक्स ने आउट किया। आकाश दीप 1 रन बनाए. इसके बाद चौथे दिन का खेल खत्म कर दिया गया। अब IND vs ENG टेस्ट मैच पांचवें दिन में प्रवेश करेगा और आज का दिन भरपूर ड्रामा होने के आसार है।

https://fitsportsindia.com/cricket/ind-vs-eng-odi-series-new-records-series-review-virat-kohli-shubman-gill/

Share this…