Home sports ISSF में भारतीय निशानेबाज राही सरनोबत का गोल्ड पर निशाना

ISSF में भारतीय निशानेबाज राही सरनोबत का गोल्ड पर निशाना

0

नई दिल्ली। ISSF विश्व कप मेें भारतीय महिला निशानेबाज राही सरनोबत ने शानदार खेल दिखाते हुए कीर्तिमान स्थापित कर दिया। क्रिएशिया में हो रहे इस प्रतियोगिता में राही ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल मेडल हासिल कर लिया है। यह भारतीय टीम का शूटिंग इवेंट में पहला गोल्ड मेडल है। फाइनल में फ्रांस और रूस की निशानेबाजों को पछाड़ते हुए राही ने भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला।

Badminton : BWF ने इंडिया ओपन, हैदराबाद ओपन किया रद्द

ISSF में सातवें नंबर पर रही मनुभाकर

क्रोएशिया में चल रहे ISSF निशानेबाजी के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए राही ने फाइनल में जगह बनाई थी। यहां एक के बाद एक सटीक निशाना लगाकर 40 में 39 अंक हासिल करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारत की एक निशानेबाज मनु भाकर भी फाइनल में पहुंची थी लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। मनु को फाइनल में पहुंचने के बाद 7वें स्थान से संतोष करना पड़ा।

भारत में नहीं बल्कि इस देश में होगा T20 World Cup

राही ISSF में भारत को दिलाया पहला गोल्ड 

भारतीय महिला निशानेबाज राही ने कुल 591 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर क्वालीफाई किया और फिर 40 में से कुल 39 का अंतिम स्कोर बनाते हुए भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। राही ने तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी सीरीज में अच्छा स्कोर किया जिसकी वजह से वह दूसरे स्थान पर पहुंचने में कामयाब हुई। फ्रांस के मथिल्डे लामोले को सिल्वर मेडल मिला। उन्होंने फाइनल में 40 में से 31 अंक ही हासिल किए।

श्रीलंका दौरे के लिए Team India रवाना, ये रहेगा शेड्यूल

सौरभ और मनु की जोड़ी को सिल्वर से ही करना पड़ा संतोष 

ISSF की इस प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सौरभ चौधरी और मनु भाकर की भारतीय जोड़ी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। भारत के लिए इस जोड़ी ने सिल्वर मेडल ही हासिल कर पाई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version