Hima Das ने जीता 200 मीटर स्पर्धा का Gold

0
957
Indian Grand Prix Hima Das won the gold medal in the 200m event Latest Sports News in Hindi
Advertisement

पटियाला। भारत की स्टार धाविका Hima Das ने गुरुवार को नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान परिसर में आयोजित इंडियन ग्रां प्री 2 में महिला 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। एक साल बाद हिमादास ने पहली प्रतिस्पर्धी रेस में भाग लिया। इक्कीस वर्षीय Hima Das ने 23.31 सेकंड के समय में दौड़ जीती। 400 मीटर में 2018 में विश्व जूनियर चैम्पियन रहीं हिमा ने इससे पहले केवल तीन बार (2018 में दो बार और 2019 में एक बार) ही इससे कम समय में रेस जीती हैं।

फाजा विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट: भारतीय पैरा Archers का एक स्वर्ण और दो रजत पर दाव

Tokyo Olympics के लिए हिमा अभी तक नहीं कर पाई क्वॉलिफाई

Hima Das अभी तक आगामी Tokyo Olympics के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर पाई हैं । हिमा ने अगस्त 2019 में अपनी अंतिम प्रतिस्पर्धा रेस में भाग लिया था। कोविड-19 महामारी के बाद पूरा घरेलू कैलेंडर अस्त-व्यस्त हो गया और कोई भी भारतीय एथलीट विदेश में किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सका। वहीं दुती चंद ने महिला 100 मीटर स्पर्धा 11.44 सेकंड में जीती और उन्होंने पिछले सप्ताह हली ग्रां प्री में हासिल किए गए 11.51 सेकंड के समय में सुधार किया।

IOC की चेतावनी : Paris Olympic 2024 से बाहर हो सकती है Weightlifting

विश्व रैंकिंग में 33वें नम्बर पर Hima Das

वह 11.15 सेकंड के मानक समय से Tokyo Olympics खेलों के लिए क्वॉलिफाइ करने की उम्मीद लगाए हैं। वह अपनी रैंकिंग के आधार पर भी Tokyo Olympics में 56 शुरुआत करने वाले एथलीट के तौर पर क्वॉलिफाइ कर सकती हैं। Hima Das इस समय विश्व रैंकिंग में 33वें नंबर पर हैं। पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा में दिल्ली के अमोज जैकब ने 46 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से पहला स्थान हासिल किया।

Tokyo Olympics टॉर्च रिले के लिए गाइडलाइन्स जारी

अरोकिया राजीव ने जीता स्वर्ण पदक 

200 मीटर स्पर्धा में अरोकिया राजीव ने मोहम्मद अनस याहिया को पछाड़कर 21.24 सेकंड से स्वर्ण पदक जीता। केरल के एम श्रीशंकर ने लंबी कूद स्पर्धा और पुरुष शॉट पुट में तजिंदरपाल सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। भाला फेंक स्पर्धा में उत्तर प्रदेश की अनु रानी ने 61.22 के प्रयास से गोल्ड मेडल जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here