एशियाई ऑनलाइन Shooting चैंपियनशिप में टाॅप पर भारत

1058
Advertisement

भारत ने एशियाई ऑनलाइन Shooting चैंपियनशिप में हांसिल किए 11 मैडल

नई दिल्ली। पहली एशियाई ऑनलाइन Shooting चैेंपियनशिप में भारत पहले स्थान पर रहा है। भारत ने 24 सदस्यीय निशानेबाजी दल ने दांव पर लगे 8 गोल्ड मेडल में से 4 जीते। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 2 सिल्वर और 5 ब्राॅन्ज मेडल भी अपने नाम किए।

भारत के लिए सौरभ चौधरी ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल, दिव्यांश पंवार ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मैडल जीता। जबकि काइनन चेनाई ने पुरुष ट्रैप और राजेश्वरी कुमारी ने महिला ट्रैप में गोल्ड मैडल हांसिल किया।

चिराग-सात्विक को Tokyo Olympics के लिए कोचिंग देगा ये दिग्गज

अर्जुन बाबुता ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल Shooting और श्रेयषी सिंह ने महिला ट्रैप में रजत पदक पर कब्जा जमाया। जबकि मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में, सरबजोत ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल, दीपक कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल, पृथ्वीराज ने पुरुष ट्रैप और मनीष कीर ने महिला ट्रैप में कांस्य पदक हांसिल किए।

महिला नेशनल Wrestling चैंपियनशिप में हारीं साक्षी

दो दिवसीय Shooting प्रतियोगिता का आयोजन कुवैत निशानेबाजी महासंघ की ओर से किया गया था। इसमें 22 एशियाई देशों के 274 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply