Home Cricket Syed Mushtaq Ali Trophy में खिताबी भिड़ंत आज

Syed Mushtaq Ali Trophy में खिताबी भिड़ंत आज

0

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: आमने-सामने होंगे तमिलनाडु और बड़ौदा

अहमदाबाद। Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 के खिताब के लिए आज अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में तमिलनाडु और बड़ौदा की टीमें आमने-सामने होंगी। मोटेरा स्टेडियम पर ही खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में तमिलनाडु ने राजस्थान को 7 विकेट से आसान शिकस्त दी। वहीं बड़ौदा ने पंजाब की चुनौती को 25 रनों से ध्वस्त कर फाइनल में जगह बनाई। मोटेरा स्टेडियम में ये मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा।

एशियाई ऑनलाइन Shooting चैंपियनशिप में टाॅप पर भारत

तमिलनाडु की टीम ने Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे यह टीम फाइनल में खेलने की हकदार पहले से ही दिख रही थी। दिनेश कार्तिक की अगुवाई में टीम ने कई बड़ी जीत दर्ज की। एन जगदीशन 7 मैचों में 350 रन बनाकर टीम के टूर्नामेंट के टाॅप स्कोरर बने हुए हैं। वहीं शाहरूख खान, बी अरूण कार्तिक, बाबा अपराजित और कप्तान दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ने में सक्षम हैं। तमिलनाडु की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। जिसने टूर्नामेंट में खेले गए एक भी मैच में टीम को परेशानी में नहीं आने दिया।

महिला नेशनल Wrestling चैंपियनशिप में हारीं साक्षी

वहीं दूसरी ओर, तमाम विवादों को पीछे छोड़कर बड़ौदा ने भी Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 में शानदार प्रदर्शन किया है। बड़ौदा के कप्तान केदार देवधर ने 7 मैचों में 333 रन बनाए हैं और सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। बड़ौदा के लुकमान मेरीवाला 7 मैचों में 14 विकेट लेकर टूर्नामेंट के टाॅप 10 गेंदबाजों की सूची में शामिल हैं। क्वार्टर फाइनल में आखिरी गेंद पर छक्का मार कर जिस तरह से विष्णु सोलंकी ने बड़ौदा को जिताया, वो लम्हा लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

चिराग-सात्विक को Tokyo Olympics के लिए कोचिंग देगा ये दिग्गज

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 के लीग चरण के पहले मैच से ही तमिलनाडु और बड़ौदा सबसे मजबूत टीमें दिखाई दे रही थीं। और अंततः इन्हीं दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होने जा रही है। 29 जनवरी को खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बड़ौदा ने निर्धारित 20 ओवर्स में 160 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पंजाब की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी। बड़ौदा के लिए कप्तान केदार देवधर ने धुंआधार बल्लेबाजी की। उन्होंने 49 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली और बड़ौदा को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version