चिराग-सात्विक को Tokyo Olympics के लिए कोचिंग देगा ये दिग्गज

1535
Advertisement

नई दिल्ली। डेनमार्क के Olympics रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो टोक्यो ओलंपिक खेलों से पहले विश्व में दसवें नंबर की भारतीय जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी को कोचिंग देंगे। बो की सेवाएं लेने का फैसला भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के मिशन ओलंपिक विभाग ने लक्ष्य ओलंपिक पोडियम कार्यक्रम (टॉप्स) के तहत शुक्रवार को किया।

Australian Open 2021: रोहन बोपन्ना का जोड़ीदार होगा ये खिलाड़ी

लंदन Olympics 2012 के रजत पदक विजेता मैथियास बो को चिराग और सात्विक के आग्रह पर कोचिंग का काम सौंपा गया है। सात्विक और चिराग टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने की दौड़ में अभी नौवें स्थान पर हैं। ओलंपिक में केवल 16 जोड़ियां भाग लेती हैं।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: फाइनल में भिड़ेंगे बड़ौदा और तमिलनाडु

अपने कार्यकाल के दौरान बो टॉप्स के अंतर्गत आने वाली अन्य युगल टीमों, सात्विक और अश्विनी पोनप्पा की मिक्स डबल्स जोड़ी तथा अश्विनी और सिक्की रेड्डी की वूमेंस डबल्स जोड़ी की भी मदद करेंगे।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply