नई दिल्ली। भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने मेलबर्न में आज 14 दिन का अपना पृथकवास पूरा कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने साल के पहले ग्रैंडस्लैम Australian Open 2021 के लिए अपने नए युगल साथी को भी ढूंढ लिया है।
India’s Bopanna awaiting ‘freedom’, and a new doubles partner https://t.co/yn4sUC5dnV
— Rohan Bopanna (@rohanbopanna) January 29, 2021
बोपन्ना को अपने पुराने साथी जोआओ सौसा के कोरोना संक्रमित होने और ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंच पाने की वजह से नया साथी ढूंढना पड़ा। ऐसे में उन्होंने शनिवार को बताया कि वह Australian Open 2021 में जापान के बेन मैक्लाक्लन के साथ जोड़ी बनाएंगे। मैक्लाक्लन का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ लेकिन वह जापान का प्रतिनिधित्व करते हैं।
Australian Open 2021: हर दिन 30 हजार फैंस को एंट्री
पूर्व युगल विश्व नंबर तीन बोपन्ना उन 72 खिलाड़ियों में से एक हैं, जो मेलबर्न में अपने होटल के कमरे में क्वारंटीन रहे। उन्हें उनके विमान के सहयात्रियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद होटल में रहने को कहा गया था।
बता दें कि Australian Open 2021 के साथ नए सत्र की शुरुआत हो रही है। कोरोना काल में इस बार इस प्रतिष्ठित ग्रैंडस्लैम का आयोजन देरी से हो रहा है और आठ फरवरी से इसके मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और अधिकतर ने अपना 14 दिन का पृथकवास भी पूरा कर लिया है।
Australian Open 2021: प्रदर्शनी टूर्नामेंट में जीते सेरेना, नडाल और जोकोविक
हर दिन 30 हजार फैंस को एंट्री
सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम की शुरुआत अबसे कुछ ही हफ्तों में हो जाएगी। कोरोना काल में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में संक्रमण से बचने के भी सभी उपाय किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब आयोजकों ने फैसला किया है कि टूर्नामेंट के दौरान हर दिन 30000 दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति दी जाएगी।
ICC test ranking में विराट कोहली को नुकसान
विक्टोरिया के खेल राज्य मंत्री मार्टिन पाकुला ने शनिवार को कहा कि आठ फरवरी से शुरू होने वाले Australian Open 2021 में स्टेडियम क्षमता के अनुसार 50 प्रतिशत सीटों को भरने की ही अनुमति होगी। लेकिन टूर्नामेंट के आखिरी पांच दिनों में जब मैचों की संख्या कम होगी तब सिर्फ 25000 दर्शकों को ही स्टेडियम में जाने की अनुमति होगी।