National Games 2022: गुजरात मेजबान, 27 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक आयोजन

0
499
Gujarat to host National Games 2022, championship will organize from September 27 to October 10
Advertisement

नई दिल्ली। National Games 2022: 36वें नेशनल गेम्स की मेजबानी गुजरात करेगा। 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चलने वाले इन गेम्स का आयोजन गुजरात के 6 प्रमुख शहरों अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में किया जाएगा। नेशनल गेम्स (National Games 2022) का आयोजन 7 साल के बाद किया जा रहा है।

खुद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात 27 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच नेशनल गेम्स का आयोजन करेगा। मैं गुजरात के इस प्रस्ताव को जल्दी स्वीकार करने के लिए आईओए (भारतीय ओलंपिक संघ) को धन्यवाद देता हूं।“

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “जब गुजरात विश्व स्तर के खेल के बुनियादी ढांचे से तैयार हो गया है और गुजरात के लोगों में खेल के प्रति एक नया उत्साह दिखाई दे रहा है, तो ऐसे में राज्य राष्ट्रीय खेलों को सर्वश्रेष्ठ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।“

Malaysia Masters Badminton: क्वार्टर-फाइनल में हारीं पीवी सिंधु

2015 में केरल में हुए थे नेशनल गेम्स

नेशनल गेम्स का पिछला संस्करण 2015 में केरल में आयोजित किया गया था। इसके बाद कोरोना सहित विभिन्न कारणों से इन खेलों का आयोजन अटकता रहा और अब सात साल के अंतराल के बाद ये आयोजन होने जा रहा है। लंबे समय से नेशनल गेम्स नहीं होने और हाल ही में एशियन गेम्स 2022 के स्थगित होने के बाद गुजरात सरकार ने आईओए से संपर्क किया था। गुजरात सरकार ने आईओए को 36वें राष्ट्रीय खेलों (National Games 2022) की मेजबानी का प्रस्ताव दिया।

Wimbledon 2022: नडाल हारे, किर्गियोस को फाइनल के लिए मिला वॉकओवर

7 हजार से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिल

आईओए के अनुसार नेशनल गेम्स (National Games 2022) में 7,000 से अधिक खिलाड़ी एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, जूडो, कबड्डी, खो-खो आदि सहित 34 प्रतियोगिताओं में शिरकत करेंगे। कबड्डी, खो-खो, मलखंब और योगासन जैसे देशी खेलों को भी राष्ट्रीय खेलों के कार्यक्रम में शामिल किया गया है।

Commonwealth Games : गोल्ड मैडलिस्ट को IOA देगा 20 लाख रुपए, ईनामी राशि का ऐलान

आईओए सेक्रेटरी जनरल राजीव मेहता ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए गुजरात की तत्परता पर प्रसन्नता व्यक्त की। मेहता ने एक प्रेस विज्ञप्ति में उल्लेख किया कि राज्य में बुनियादी ढांचे का मूल्यांकन आईओए और एनएसएफ के परामर्श से किया गया था और खेलों के विवरण को उसी के अनुसार अंतिम रूप दिया गया था। उन्होंने शानदार नेशनल गेम्स की मेजबानी के लिए राज्य सरकार के सक्रिय दृष्टिकोण की सराहना की। गुजरात इन खेलों के आयोजन के लिए अपने मौजूदा बुनियादी ढांचे का बेहतर से बेहतर उपयोग करेगा। इस तरह से राज्य के खिलाड़ी नियमित तौर पर उन्नत बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here