कुआलालांपुर। Malaysia Masters Badminton: भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणय ने धमाका कर दिया। प्रणय ने मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें नंबर पर काबिज जापान के कांता सुनेयामा को सीधे गेम में 25-23, 22-20 से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही प्रणय ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। इस टूर्नामेंट में प्रणय भारत के एकमात्र खिलाड़ी हैं। भारतीय शटलर का सेमी-फाइनल में हांगकांग के एनजी लॉन्ग एंगस से मुकाबला होगा।
Storm alert in Kuala Lumpur 🚨⚡
Name: @PRANNOYHSPRI 😉The beast has booked himself a place in the last-4 of #MalaysiaMasters2022 after a sensational 25-23, 22-20 win over WR-14 🇯🇵’s Kanta Tsuneyama in the QFs 🔥#MalaysiaMastersSuper500#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/lAsh2cDUWW
— BAI Media (@BAI_Media) July 8, 2022
इससे पहले, पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स 2022 से बाहर हो गई हैं। मलेशिया के कुआलालांपुर के एक्सियाटा एरिना में खेले गए इस मुकाबले में सिंधु को चीनी ताइपे की ताई त्ज़ु यिंग ने 21-13, 12-21, 21-12 से मात दी। इसी के साथ मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन 2022 (Malaysia Masters Badminton) में सिंधु का सफर समाप्त हो गया।
National Games 2022: गुजरात मेजबान, 27 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक आयोजन
2019 के बाद से सिंधु ने यिंग के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं जीता है। ये सिंधु की विश्व की नंबर 2 खिलाड़ी से लगातार 7वीं हार है। इस महीने की शुरुआत में भी यिंग ने सिंधु को मलेशिया ओपन के क्वार्टर-फाइनल से भी बाहर कर दिया था।
Wimbledon 2022: नडाल हारे, किर्गियोस को फाइनल के लिए मिला वॉकओवर
55 मिनट तक चले इस मुकाबले में बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में 7वें नंबर पर काबिज सिंधु को यिंग ने 21-13, 12-21, 21-12 से हराया। इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही खिलाड़ी एक-एक अंक के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए लेकिन अंततः यिंग ने खेल में 14-9 की बढ़त हासिल कर ली। और फिर ये गेम 21-13 से अपने नाम किया।
Commonwealth Games : गोल्ड मैडलिस्ट को IOA देगा 20 लाख रुपए, ईनामी राशि का ऐलान
बढ़त कायम नहीं रख सकीं सिंधु
पहला गेम हारने के बाद दूसरे गेम में सिंधु ने यिंग पर 8-4 से शुरूआती बढ़त बना ली और इस बढ़त को पूरे गेम में बरकरार रखा। यिंग की गेम में वापसी की उम्मीदों को सिंधु ने असफल कर दिया और 21-12 से दूसरे गेम को अपने नाम किया। निर्णायक गेम में भी सिंधु ने शुरूआती बढ़त बनाई। लेकिन यिंग ने आक्रामक खेल की बदौलत 8-8 से स्कोर की बराबरी कर ली। इसके बाद यिंग ने अपनी बढ़त बरकरार रखी और इस गेम में जीत हासिल कर Malaysia Masters Badminton के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।