UEFA Champions League: मैनचेस्टर युनाइटेड ने अटलांटा को हराया, रोनाल्डो ने निभाई खास भूमिका 

0
447
MANCHESTER, ENGLAND - OCTOBER 20: Cristiano Ronaldo of Manchester United celebrates scoring their third goal during the UEFA Champions League group F match between Manchester United and Atalanta at Old Trafford on October 20, 2021 in Manchester, England. (Photo by Ash Donelon/Manchester United via Getty Images)
Advertisement

नई दिल्ली।  दुनिया के महानतम स्ट्राइकर में शामिल क्रिस्टियानो रोनाल्डो का शानदार खेल का प्रदर्शन जारी है। जुवेंटस से मैनचेस्टर युनाइटेड में पहुंचे इस खिलाड़ी ने टीम को एक और अहम जीत दिलाई। पुर्तगाल के सुपरस्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 81वें मिनट में लगाए गए विजयी गोल की मदद से इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने यूएफा चैंपियंस लीग (UEFA Champions League) फुटबॉल के मैच में अटलांटा को बुधवार देर रात को 3-2 से मात दी।

National Women’s Boxing Championship: जरीन और हेमलता ने लगाया जीत का पंच

रोनाल्डों ने किया 138वां गोल 

UEFA Champions League के इस मैच में रोनाल्डो आखिरी सीटी बजने के बाद घुटने के बल बैठ गए और आसमान की ओर देखने लगे। स्टेडियम में मौजूद दर्शक रोनाल्डो-रोनाल्डो चिल्ला रहे थे। चैंपियंस लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले रोनाल्डो का यह 138वां गोल था। युनाइटेड अब ग्रुप-एफ में पहले स्थान पर है जबकि विलारीयल उससे दो अंक पीछे है।

IND vs PAK 2021: मुकाबले से पहले इन 4 खिलाड़ियों ने बढ़ाई विराट की परेशानी

बार्सिलोना ने हासिल की जीत

वहीं, गेरार्ड पीक के पहले हाफ में किए गए गोल की मदद से स्पेनिश क्लब बार्सिलोना ने डायनामो कीव को 1-0 से शिकस्त देकर  न सिर्फ पराजय का सिलसिला तोड़ा बल्कि चैंपियंस लीग में नाकआउट चरण में प्रवेश की उम्मीदें भी कायम रखीं। पीक का चैंपियंस लीग में यह 16वां गोल था। उन्होंने एक डिफेंडर के तौर पर इस लीग में सबसे ज्यादा गोल के रीयल मैड्रिड के राबर्टो कार्लोस के रिकार्ड की बराबरी कर ली।

T20 World Cup 2021: धमाकेदार जीत के साथ सुपर-12 में पहुंचा स्कॉटलैंड

जियानी इनफेंटिनो ने चेताया

फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो ने चेताया है कि प्रौद्योगिकी के साथ आगे बढ़ती और बदलती दुनिया की चुनौतियों को देखते हुए फुटबॉल पर अपनी वैश्विक लोकप्रियता खोने का खतरा मंडरा रहा है। दुनिया के अरबों प्रशंसकों को अपने साथ जोड़े रखने के लिए नए विचारों को अपनाना होगा और इनमें से एक पुरुष और महिला विश्व कप का प्रत्येक दो साल में आयोजन का प्रस्ताव भी शामिल है जो विवादास्पद लग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here