IND vs PAK 2021: मुकाबले से पहले इन 4 खिलाड़ियों ने बढ़ाई विराट की परेशानी

0
1721
T20 World Cup IND vs PAK 2021, India Playing11 Virat Kohli MS Dhoni 3 Slots of Team India Undecided Yet
Advertisement

दुबई। IND vs PAK 2021: 24 अक्टूबर को भारत-पाक के बीच होने वाले महामुकाबले के लिए टीम इंडिया कमर कस चुकी है। दोनों अभ्यास मैच जीतकर टीम के हौंसले बुलंद हैं। सभी खिलाड़ी लय में आ चुके हैं। रोहित शर्मा फिट भी हैं और आखिरी मुकाबले में उनका बल्ला बोला भी है। सब कुछ पॉजिटिव है लेकिन कप्तान विराट कोहली के लिए 4 खिलाड़ियों को लेकर बड़ी समस्या सामने आई है।

T20 World Cup 2021: धमाकेदार जीत के साथ सुपर-12 में पहुंचा स्कॉटलैंड

दरअसल, टीम में 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनमें प्लेइंग इलेवन के दो स्थानों को लेकर जबर्दस्त रस्साकशी चल रही है। इन खिलाड़ियों में दो बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव और ईशान किशन और दो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं। इसे लेकर कप्तान विराट भी परेशान हैं और टीम प्रबंधन अभी तक इसका तोड़ नहीं निकाल सका है। ऐसे में संभवतया IND vs PAK 2021 मैच से ठीक पहले ही इस बात का ऐलान होगा कि इन 4 में से कौन से 2 खिलाड़ी भारत-पाक सुपरहिट मुकाबले का हिस्सा होंगे।

T20 में पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli का शानदार रिकॉर्ड

सूर्यकुमार-ईशान में चयन करना मुश्किल

सूर्यकुमार यादव ने बीते कुछ महीनों में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। इसी आधार पर उनका टीम इंडिया में चयन हुआ। लेकिन हालिया फार्म की बात करें तो ईशान किशन उन पर भारी पड़ रहे हैं। जिस बेखौफ अंदाज में ईशान ने पिछले मैचों में बल्लेबाजी की है, उससे अब यह तय करना खासा मुश्किल हो गया है कि उन्हें टीम से बाहर रखा जाए या नहीं। ईशान ओपनर हैं लेकिन रोहित की वापसी से वो जगह अब उपलब्ध नहीं है।

ऐसे में सिर्फ मिडिल ऑर्डर में ही जगह हो सकती है लेकिन अभी तक यहां सूर्य कुमार का नाम फाइनल था। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। ईशान ने फॉर्म में वापसी कर टीम इंडिया के लिए विकल्प तो बढ़ा दिए हैं लेकिन कप्तान कोहली की परेशानी में भी इजाफा कर दिया है कि दोनों बल्लेबाजों में से किसे प्लेइंग इलेवन में रखें।

T20 World Cup 2021: बांग्लादेश ने बचाई लाज, पीएनजी को हरा सुपर-12 में पहुंचा

हार्दिक-शार्दुल में चयन भी मुश्किल

हार्दिक पांड्या पिछले कुछ सालों से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स में शामिल रहे हैं। आखिरी ओवर्स में हार्दिक कातिलाना अंदाज में बल्लेबाजी करते आए हैं। लेकिन बीते कुछ महीने उनके लिए खास नहीं रहे। वो कई महीनों से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। आईपीएल भी उनके लिए खराब रहा। लेकिन फिर भी एक बल्लेबाज के तौर पर हार्दिक का दावा ज्यादा मजबूत है। वहीं अगर एक अतिरिक्त गेंदबाज को लेकर टीम मैदान में उतरती है तो शार्दुल का दावा मजबूत है।

शार्दुल के पक्ष में एक बात और जाती है कि वो जबर्दस्त गेंदबाजी तो कर ही रहे हैं लेकिन छोटी-छोटी उपयोगी और तेज-तर्रार पारियां भी खेल लेते हैं। जो उन्हें एक ऑलराउंडर के तौर पर स्थापित कर रही हैं। ऐसे में देखना होगा कि टीम IND vs PAK 2021 मुकाबले में गेंदबाज पर दाव लगाती है या बल्लेबाज पर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here