Home Cricket T20 में पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli का शानदार रिकॉर्ड

T20 में पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli का शानदार रिकॉर्ड

0

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 world cup 2021) में भारत को पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और जाहिर है इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)पर सबकी निगाहें रहेंगी। बतौर बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन इन दिनों बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा है और उनकी कोशिश होगी कि पाकिस्तान के खिलाफ वो एक बड़ी पारी खेलें और टीम की जीत में अपनी खास भूमिका निभाएं। पाकिस्तान के खिलाफ  T20 इंटरनेशनल मैचों में Virat Kohli का प्रदर्शन बिल्कुल पावर पैक्ड रहा है और एक बार फिर से यदि विराट पिछले मैचों की तरह से खेल जाते हैं तो पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन सकते हैं।

Smriti Mandhana सहित इन भारतीय खिलाड़ियों के डांस का वीडियो हुआ वायरल

Virat Kohli का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

T20 इंटरनेशनल के मुकाबलों में भारतीय कप्तान Virat Kohli  ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कुल 6 मैच खेले हैं। छह मैचों की छह पारियों में 84.66 यानी लगभग 85 की औसत से 254 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने छह मैचों में 2 अर्धशतकीय पारी खेली है और उनका स्ट्राइक रेट 118.19 का रहा है।

Sam Harrison ने किया कमाल, रचा इतिहास, एक ओवर में जड़े आठ छक्के

भारत की ओर से टी 20 में सर्वाधिक रन Virat Kohli के 

Virat Kohli इस समय टीम इंडिया की ओर से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने 16 मैचों में 9 अर्धशतक की मदद से 777 रन बनाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 89 रन है। विराट कोहली भारत की तरफ से पिछले तीन टी20 वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का भी कमाल कर रहे हैं। साल 2012, 2014 और 2016 में उन्होंने ये कमाल किया था। साल 2012 में विराट कोहली ने 185 रन बनाए थे और पहले नंबर पर रहे थे तो हीं साल 2014 में 319 रन और साल 2016 में 273 रन बनाकर वो टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष पर रहे थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version