Home sports Football FIFA World Cup 2022 के लिए जनवरी से शुरू होगी टिकटों की...

FIFA World Cup 2022 के लिए जनवरी से शुरू होगी टिकटों की बिक्री

0
Ticket sales for FIFA World Cup 2022 will start from January

नई दिल्ली। फुटबॉल संघों का अंतरराष्ट्रीय महासंघ फीफा (FIFA) जनवरी से 2022 विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री शुरू करने की तैयारी कर रहा है। लेकिन उसे दर्शकों के लिए कोरोना वायरस के टीके को अनिवार्य किए जाने से संबंधित स्पष्ट फैसले का इंतजार है। विश्व फुटबॉल के शासी निकाय को पिछले सप्ताहांत में टीकाकरण की आवश्यकता के बारे में पता चला था।

WTC Final: रोमांचक होगा आखिरी दिन का खेल, मौसम के भी साथ देने के संकेत

कतर के प्रधानमंत्री ने किया ये ऐलान

कतर के प्रधानमंत्री शेख खालिद बिन खलीफा बिन अब्दुलअजीज अल थानी ने सरकारी मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया है। फीफा (FIFA) हालांकि टीकाकरण को अनिवार्य किए जाने की योजना पर कुछ नहीं कहेगा, लेकिन वह हजारों की संख्या में विदेशों से आने वाले फैन्स के टीकाकरण से जुड़े लॉजिस्टिक पर चर्चा करेगा।

अमेरिका के ब्रेजियर Olympic ट्रॉयल में असफल

कोरोना के टीके को लेकर चर्चा 

FIFA ने अपने बयान में बताया, ‘फीफा कतर विश्व कप 2022 के लिए टिकटों की बिक्री शुरू होने से पहले इस मामले में उचित समय पर अधिक विवरण प्रदान किया जाएगा, जो वर्तमान में जनवरी 2022 के लिए निर्धारित है।’ शेख खालिद ने कहा था कि वह कतर आने वाले ऐसे फैन्स के लिए 10 लाख टीके के डोज का इंतजाम करने की कोशिश कर रहे है जिन्होंने टीका नहीं लिया है।

Wimbledon Qualifiers: दूसरे दौर में पहुंचे रामकुमार रामनाथन

17 साल बाद अंतिम-16 में पहुंचा डेनमार्क

यूरो कप (Euro Cup 2020) टूर्नामेंट में लगातार दो हार के बाद डेनमार्क ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए न केवल जीत दर्ज की बल्कि 17 साल बाद यूरो कप के अंतिम-16 का टिकट भी कटा लिया। अब शनिवार को डेनमार्क का सामना वेल्स से होगा। डेनमार्क इससे पहले 2004 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था। डेनमार्क ने ग्रुप बी के अपने अंतिम मैच में 44 मिनट के भीतर चार गोल करके रूस को 4-1 से पछाड़ दिया। इस हार के साथ रूस की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version