South American World Cup: अर्जेंटीना ने विश्वकप में अपनी जगह की सुरक्षित

561
Advertisement

नई दिल्ली। अर्जेंटीना ने अपने प्रतिद्वंद्वी ब्राजील के खिलाफ दक्षिण अमेरिकी विश्व कप (South American World Cup) क्वालीफाईंग का मैच गोलरहित ड्रॉ खेलकर 2022 में होने वाले विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली है। इससे लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को विश्व कप खिताब जीतने का 5वां और संभवत: अंतिम मौका भी मिल गया है। मेसी अपने करियर अब तक यही बड़ी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैैं। दूसरे स्थान पर काबिज अर्जेंटीना ने तीसरे स्थान की टीम इक्वाडोर की चिली पर 2-0 से जीत के बाद कतर में होने वाले टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया।  अर्जेंटीना के अब 29 अंक हैं और केवल चार क्वालीफायर बचे हुए हैं, ऐसे में मेस्सी की अगुवाई वाली टीम को दो से अधिक टीमें पीछे नहीं छोड़ सकती हैं।

Indonesia Masters 2021: पी कश्यप हारे, लक्ष्य ने किया उलटफेर, दूसरे दौर में सिंधु

पहले ही विश्व कप में जगह बना चुका है ब्राजील

क्वालीफाईंग तालिका में टॉप पर चल रहा ब्राजील पहले ही विश्व कप में जगह बना चुका है। दक्षिण अमेरिका से चार टीमों को विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलता है जबकि 5वें स्थान की टीम को अंतरमहाद्वीपीय प्लेऑफ में खेलना पड़ता है। ब्राजील के 35 अंक हैं जो अर्जेंटीना से छह अधिक हैं। इन दोनों टीमों ने 13 मैच खेल लिए हैं जो अन्य टीमों से एक कम हैं क्योंकि इन दोनों के बीच सितंबर में आयोजित मैच केवल सात मिनट बाद कोविड-19 प्रतिबंधों को लागू किए जाने की वजह से स्थगित कर दिया था।  विश्व फुटबॉल संस्था फीफा को अभी इस मैच पर निर्णय करना है।

Asian Archery Championships: रिकर्व के फाइनल में भारतीय टीमें, 3 पदक पक्के, कंपाउंड में कांस्य का मुकाबला

इक्वाडोर तीसरे स्थान पर

इक्वाडोर 23 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। अंतिम स्थान की टीम वेनेजुएला के अलावा अन्य टीमों के पास क्वालीफाई करने का मौका है। कोलंबिया और पेरू के 17 अंक हैं जबकि चिली और उरूग्वे 16 अंक लेकर छठे और सातवें स्थान पर है।बोलिबिया (15 अंक) और पराग्वे (13 अंक) भी अभी रेस में बने हुए हैं। बोलिविया ने एक अन्य मैच में उरूग्वे को 3-0 से और पेरू ने वेनेजुएला को 2-1 से परास्त किया जबकि कोलंबिया और पराग्वे का मैच गोलरहित ड्रॉ छूटा।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply