नई दिल्ली। Asian Archery Championships: ढाका में आयोजित एशियन आर्चरी चैंपियनशिप 2021 के टीम इवेंट में भारतीय तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। रिकर्व इवेंट में भारतीय पुरूष, महिला और मिश्रित टीम अपने-अपने वर्ग के फाइनल में पहुंच गई है। हालांकि कंपाउंड टीमों को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और अब वो कांस्य पदक मुकाबले में अपनी चुनौती पेश करेंगी।
IND vs NZ: ये हो सकती है पहले टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन
टोक्यो ओलंपिक प्रवीण जाधव, पार्थ सालुंके और कपिल की भारतीय पुरूष टीम ने Asian Archery Championships के सेमीफाइनल में नजदीकी मुकाबले में बांग्लादेश को 5-4 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। सेमीफाइनल मुकाबला भारत ने शूटआउट में जीता। इससे पहले पहले राउंड में भारतीय टीम को बाई मिली थी और दूसरे दौर में उसने सउदी अरब को एक तरफा मुकाबले में 6-0 से मात दी थी। गोल्ड मैडल मैच में भारतीय टीम अब शुक्रवार को दक्षिण कोरिया का सामना करेगी।
ICC ने भारत को दी तीन बड़े इवेंट की मेजबानी
महिला रिकर्व टीम भी फाइनल में
पुरूषों की तरह ही भारत की महिला रिकर्व टीम भी फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने वियतनाम को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से शिकस्त दी। इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को बाई मिली थी। भारतीय महिलाएं भी शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के खिलाफ ही अपना गोल्ड मैडल मैच खेलेंगी।
#asianArchery #IndianArchery #worldarchery
22nd Asian Archery Championship –
Dhaka BangladeshCompound Men Team –
Bronze Medal MatchIndia 🇮🇳 Vs Bangladesh 🇧🇩
Date : 17-Nov-2021
Time: 11 : 38AM#IndianArchery #ntpcArchery #asianchampionship2021 pic.twitter.com/ozKh9MQBw1— ARCHERY ASSOCIATION OF INDIA (@india_archery) November 16, 2021
#asianArchery #IndianArchery #worldarchery
22nd Asian Archery Championship –
Dhaka BangladeshCompound Women Team –
Bronze Medal MatchIndia 🇮🇳 Vs Kazakhstan 🇰🇿
Date : 17-Nov-2021
Time: 11 : 12AM#IndianArchery #ntpcArchery #asianchampionship2021 pic.twitter.com/3zxBqKn7o6— ARCHERY ASSOCIATION OF INDIA (@india_archery) November 16, 2021
कंपाउंड टीम सेमीफाइनल हारी
भारतीय कंपाउंड टीमों को Asian Archery Championships के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। अभिषेक वर्मा, ऋषभ यादव और अमन सैनी की कंपाउंड टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के खिलाफ 230-229 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कुवैत को 236-218 से हराया था। अब कांस्य पदक मुकाबले में भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। वहीं भारतीय महिला कंपाउंड टीम कांस्य पदक मुकाबले में कजाकिस्तान से भिड़ेगी।