Home sports Football Cristiano Ronaldo के बिना भी जीती पुर्तगाल, अजरबैजान को दी शिकस्त

Cristiano Ronaldo के बिना भी जीती पुर्तगाल, अजरबैजान को दी शिकस्त

0

नई दिल्ली। स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की गैरमौजूदगी में भी पुर्तगाल की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। पुर्तगाल की फुटबाल टीम ने बाकू में विश्व कप के क्वालीफायर मुकाबले में अजरबैजान को बुरी तरह रौंदा। रोनाल्डो की कमी को मैच के दौरान बर्नार्डो सिल्वा, आंद्रे सिल्वा और डिओगो जोटा ने कभी महसूस नहीं होने दी। इन तीनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए गोल किए और जीत में अहम भूमिका निभाई।

US Open 2021 की जायंट किलर बनीं लेलाह फर्नांडीज, सेमीफाइनल में पहुंची

पुर्तगाल ने अजरबैजान को हराया

बर्नार्डो सिल्वा, आंद्रे सिल्वा और डिओगो जोटा ने टीम के लिए तीन गोल दागे, जिनकी मदद से पुर्तगाल की टीम ने अजरबैजान पर 3-0 से जीत दर्ज की। इसी जीत के साथ अब पुर्तगाल की टीम ग्रुप ए में शीर्ष पर आ गई है। मैच के पहले हाफ के 26वें मिनट में बर्नार्डो तो 31वें मिनट में आंद्रे सिल्वा ने शानदार गोल किए।

Tokyo 2020: कमाई में क्रिकेटर्स से आगे निकलने लगे ये पदक विजेता

75वें मिनट में डिएगो जोटा ने किया गोल

मुकाबले के दूसरे हाफ में 75वें मिनट में डिएगो जोटा ने भी बेहतरीन गोल करके टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी। मैच के अंत तक अजरबैजान के खिलाड़ी गोल को तरसते रहें, जिससे पुर्तगाल ने इसे 3-0 से अपने नाम कर लिया। वहीं, अन्य क्वालीफायर मुकाबलों में आस्ट्रेलिया ने वियतनाम को 1-0 से जबकि दक्षिण कोरिया ने भी लेबनान को 1-0 से मात देकर करके अपनी पहली जीत दर्ज की।

बेन स्टोक्स के ICC T20 World Cup खेलने पर संशय

बार्सिलोना का मैच हुआ स्थगित

स्पेन के शीर्ष खेल अधिकारियों ने मंगलवार को स्पेनिश फुटबाल लीग ला लीगा के सप्ताहांत होने वाले दो मैचों को स्थगित करने के आग्रह को स्वीकार कर लिया। ये दोनों मैच उन टीमों से जुड़े हैं, जिनके खिलाड़ी दक्षिण अमेरिकी देशों में अपनी राष्ट्रीय टीमों के साथ खेलने गए हैं। बार्सिलोना और सेविया तथा विलारीयल और अलावेस के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले अब आगे किसी अन्य तारीख पर आयोजित किए जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version