Home sports Tennis US Open 2021 की जायंट किलर बनीं लेलाह फर्नांडीज, सेमीफाइनल में पहुंची

US Open 2021 की जायंट किलर बनीं लेलाह फर्नांडीज, सेमीफाइनल में पहुंची

0
Leylah Fernandez became the giant killer of US Open 2021, reaches semi finals latest sports news

न्यूयॉर्क। कनाडा की 18 वर्षीय लेलाह फर्नांडीज US Open 2021 की जायंट किलर बनकर उभरी हैं। यूक्रेन की एलिन स्वितोलिना को हराकर लेलाह यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। ऐसे में लेलाह अब खिताब से महज दो कदम दूर हैं। वहीं महिलाओं के दूसरे क्वार्टर फाइनल में विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने बाराबोरा क्रेजिकोवा को 6-1, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गईं। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला लेलाह फर्नांडेज से होगा।

लेलाह ने US Open 2021 में जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने सेमीफाइनल तक के अपने सफर में कई दिग्गज खिलाड़ियों को परास्त किया है। तीसरे दौर में उन्होंने चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता जापान की नाओमी ओसाका को हराकर सनसनी फैला दी थी। जबकि चौथे दौर में तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता एंजेलिक कर्बर को शिकस्त दी।

लेलाह ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्वितोलिना को 6-3 3-6 7-6 से शिकस्त दी। मैच के दौरान लग रहा था कि कनाडाई खिलाड़ी बड़े मैच में स्वितोलिना के आगे दबाव में बिखर जाएगी लेकिन तीसरे सेट के टाई ब्रेक में 7-5 से जीत हासिल कर अंतिम चार में पहुंचकर उसे खत्म कर दिया। अभी तक की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल स्वितोलिना ने 73वीं रैंक वाली किशोरी लेलाह के खिलाफ मैच में वापसी की कोशिश की लेकिन नाकाम रहीं।

बेन स्टोक्स के ICC T20 World Cup खेलने पर संशय

फर्नांडेज कनाडा के ही पुरुष टेनिस खिलाडी फेलिक्स ऑगर एलियासेम के साथ सेमीफाइनल में पहुंची हैं। एलियासेम जब US Open 2021 क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 6-3 और 3-1 से आगे थे तो उस समय स्पेन के कार्लोस अल्कराज चोट की वजह से मैच से हट गए। जिसके बाद एलियासेम को विजेता घोषित किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version