नई दिल्ली। Soft Tennis : पोलैंड में आयोजित इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस टूर्नामेंट- 18वें पोलैंड कप में भारतीय दल ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में 4 गोल्ड मेडल सहित कुल 8 मेडल जीते हैं। जिनमें 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारतीय दल की इस शानदार उपलब्धि पर एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (Amateur Soft Tennis Federation) ने खुशी जताई है। फेडरेशन ने एक बयान जारी कर कहा कि ये भारत के लिए गर्व का पल है। जबकि इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने इतने पदक जीते हैं। पोलैंड कप का आयोजन 4 से 6 जुलाई तक किया गया था।
IND vs ENG: हार के तुरंत बाद अंग्रेजों ने तीसरे टेस्ट के लिए बदली टीम, इस तेज गेंदबाज को बुलाया
🎖️ Soft Tennis : पदक तालिका
🥇 स्वर्ण – मिक्स्ड डबल्स
🔹 अनिकेत पटेल और तनुश्री पांडे
🥉 कांस्य – महिला डबल्स
🔹 अनुपा नेलकुडिटी और तनुश्री पांडे
🥇 स्वर्ण – जूनियर सिंगल्स
🔹 अभय वीर बल्हारा
🥈 रजत – जूनियर सिंगल्स
🔹 जयवंत सिंह ग्रेवाल
WTC Points Table में भारी उथल पुथल, ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत; भारत की भी लंबी छलांग
🥇 स्वर्ण – जूनियर डबल्स
🔹 अभय वीर बल्हारा और जयवंत सिंह ग्रेवाल
🥇 स्वर्ण – पुरुष 40+ सिंगल्स
🔹 जितेंद्र महेलदा – अनुभव, क्लास और चैंपियन का नजरिया!
🥈 रजत – पुरुष 40+ डबल्स
🔹 जितेंद्र महेलदा और मोहम्मद अख्तर
🥉 कांस्य – पुरुष 40+ सिंगल्स
🔹 मोहम्मद अख्तर