Home sports Football Messi vs Ronaldo मुकाबले में मेसी ने बाजी मारी, रोनाल्डो की टीम...

Messi vs Ronaldo मुकाबले में मेसी ने बाजी मारी, रोनाल्डो की टीम को 5-4 से हराया

0
Messi wins in Messi vs Ronaldo match, defeats Ronaldo team by 5-4

रियाद। Messi vs Ronaldo: सऊदी अरब की राजधानी रियाद में दुनिया के दो महान खिलाड़ी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लियोनल मेसी आमने-सामने हुए। इस मुकाबले में जमकर गोलों की बरसात हुई। यहां मेसी, रोनाल्डो और एमबापे ने गोल दागे। रोनाल्डो ने यहां दो गोल दागे लेकिन उनकी टीम रियाद ऑल स्टार को जीत हासिल नहीं हो सकी। यह मुकाबला लियोनल मेसी की टीम पीएसजी के पक्ष में गया। पीएसजी ने यह मैच 5-4 से जीता।

Messi की शानदार वापसी, पीएसजी की जीत में ठोका गोल

दनादन गोल ने फुटबॉल प्रशंसकों को किया खुश

इस मुकाबले को देखने के लिए रियाद का स्टेडियम हाउसफुल था। Messi vs Ronaldo का मुकाबला देखने के लिए दर्शकों का उत्साह चरम पर था। स्टेडियम में जब इन दोनों दिग्गजों की एंट्री हुई तो माहौल देखने लायक था। फैंस का मजा तब और दोगुना हो गया जब इन बड़े खिलाडिय़ों ने बैक टू बैक गोल किए।

मेसी ने की शुरुआत, रोनाल्डो ने दागे दो गोल

लियोनल मेसी ने मैच के शुरुआती तीन मिनट के अंदर ही पीएसजी को लीड दिला दी। इसके बाद रोनाल्डो ने 34वें मिनट में गोल कर रियाद ऑल-स्टार को बराबरी पर ला दिया। यहां मारक्विन्होस ने 43वें मिनट में गोल कर पीएसजी  को फिर आगे कर दिया लेकिन रोनाल्डो ने Messi vs Ronaldo मैच में हॉफ टाइम के ठीक पहले (45+6) गोल कर मुकाबला 2-2 से बराबरी पर ला दिया।

Lionel Messi को अभूतपूर्व सम्मान, हजार के नोट पर छपेगी फोटो

भरपूर रोमांचक रहा दोनों के बीच मुकाबला

पहले हाफ में ही पीएसजी के एक खिलाड़ी को रेड कार्ड देखना पड़ा। ऐसे में पीएसजी की टीम पूरे वक्त 10 खिलाडिय़ों के साथ खेलती रही। हालांकि इसके बावजूद वह अटैक करने में पीछे नहीं रही। 53वें मिनट में ही सर्जियो रेमोस ने गोल कर पीएसजी को आगे कर दिया लेकिन तीन मिनट बाद जेंग ने गोल कर फिर से मैच को बराबरी पर ला दिया। यहां से 60वें मिनट में किलियन एमबापे और 78वें मिनट में एकीटीके ने गोल कर पीएसजी को 5-3 की लीड दिला दी। Messi vs Ronaldo मैच में इंजरी टाइम में तालिस्का ने रियाद की ओर से गोल जरूर किया लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं बदला। रियाद ऑल स्टार को यह मैच 4-5 से गंवाना पड़ा।

Messi: अर्जेंटीना में जश्न के दौरान बाल-बाल बचे मेसी सहित 5 खिलाड़ी, हो जाते हादसे का शिकार

अमिताभ बच्चन बने चीफ गेस्ट, मेसी-रोनाल्डो से की मुलाकात

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस Messi vs Ronaldo मुकाबले में नजर आए। उन्होंने दोनों खिलाडिय़ों से हाथ मिलाए। वह मुख्य अतिथि के रूप में वहां मौजूद थे। अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार जूनियर और फिर फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे से हाथ मिलाया। इनदोनों के बाद लियोनल मेसी का नंबर था। अमिताभ ने मेसी से हाथ मिलाया और कुछ सेकंड के लिए रुककर बात भी की। पीएसजी के खिलाडिय़ों से मिलने के बाद अमिताभ रियाद इलेवन की ओर बढ़े। उन्होंने सबसे पहले कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो से हाथ मिलाया। वह रोनाल्डो से बात भी करते नजर आए। इस दौरान दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो के चेहरे पर मुस्कान भी आ गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version