नई दिल्ली। Messi: वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने फुटबॉल के मैदान पर शानदार वापसी की है। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद से छुट्टियों पर चल रह Messi ने मैदान पर उतरते ही अपने क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) को जीत का तोहफा दिया। एंजर्स के खिलाफ पीएसजी की 2-0 से जीत में मेसी ने शानदार गोलकर अहम भूमिका निभाई।इस जीत के साथ पीएसजी के 18 मैचों में 47 अंक हो गए हैं। लीग-1 की अंक तालिका में टीम पहले पायदान पर काबिज है।
FULL-TIME: Paris Saint-Germain 2-0 Angers SCO ✅
Goals from @hekitike9 and Leo Messi secure the 3️⃣ points tonight! ❤️💙 #PSGSCO pic.twitter.com/2OV9bJdG26
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) January 11, 2023
दरअसल, वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद से Messi छुट्टी पर थे। बेक के बाद उन्होंने 3 जनवरी को क्लब कैंप में वापसी की थी। ब्रेक के दौरान मेसी पीएसजी के लिए 3 मैच नहीं खेले थे। ऐसे में एंजर्स के खिलाफ मैच उनके लिए अहम था और यहां उन्होंने अपनी वर्ल्ड कप वाली फॉर्म को बरकरार रखा। मेसी ने वापसी करते हुए अपने इस पहले ही मैच में शानदार गोल किया। पीएसजी के लिए ह्यूगो एकीटिके ने मैच के 5वें मिनट में किया। हॉफटाइम तक पीएसजी की टीम 1-0 से आगे थी। दूसरे हाफ में मेसी मैजिक देखने को मिला। उन्होंने 72वें मिनट में शानदार गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
Back with a goal ❤️💙 #PSGSCO pic.twitter.com/pa4cmuf6wt
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) January 11, 2023
एम्बाप्पे नहीं खेले मैच
पीएसजी के लिए इस मैच में किलियन एम्बाप्पे नहीं खेले। उन्होंने Messi की टीम अर्जेंटीना के खिलाफ विश्व कप फाइनल में हैट्रिक गोल किया था। हालांकि, वह फ्रांस को लगातार दूसरी बार विश्व चौंपियन नहीं बना सके। एम्बाप्पे को इस मैच में आराम दिया गया था। पीएसजी के कोच क्रिस्टोफर गाल्टियर ने मैच के बाद कहा, ’मेसी अच्छी तरह से रिकवर होकर आए हैं। वह तनावमुक्त हैं और शारीरिक रूप से अच्छी स्थिति में हैं। मेसी के साथ टीम अलग दिखती है।’
Hockey World Cup 2023 कल से, 16 टीमें, 18 दिन और 44 मैच, यहां जानिए पूरा शेड्यूल
PSG लीग में पहले स्थान पर
लीग-1 में एंजर्स की ये लगातार 10वीं हार है। वह 18 मैचों में आठ अंकों के साथ सबसे नीचे 20वें पायदान पर है। पीएसजी पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर काबिज लेंस से उसके छह अंक ज्यादा हैं। लेंस ने भी पीएसजी के बराबर 18 मैच खेले हैं। उसके 41 अंक हैं। तीसरे पायदान पर काबिज मार्सिले के 18 मैचों में 39 अंक हैं। Messi की वापसी के बाद टीम और मजबूत हुई है। ऐसे में क्लब के आगामी मैच काफी रोमांचक होने वाले हैं।