नई दिल्ली। Wrestlers Protest: कुश्ती महासंघ में खिलाडिय़ों के यौन शोषण के आरोप को लेकर देश के शीर्ष पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह मोर्चा खोल दिया है। बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त और डब्ल्यूएफआई को तुरंत प्रभाव से भंग करने की मांग को लेकर पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर देर रात मीटिंग की। मीटिंग में साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, रवि दहिया सहित अन्य पहलवान शामिल हुए। खेल मंत्री और पहलवानों के बीच मीटिंग बेनतीजा रही। सूत्रों का कहना है कि आज फिर से खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पहलवानों के बीच मीटिंग होगी। खेल मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस मुद्दे को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।
Wrestlers Protest: खेल मंत्रालय ने WFI से स्पष्टीकरण मांगा, 72 घंटे के भीतर देना होगा जवाब
कई बिंदुओं पर नहीं हो सकी चर्चा, आज भी होगी बातचीत
जानकारों के अनुसार पहलवानों की केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से उनके आवास पर घंटों मुलाकात चली, लेकिन मीटिंग बेनतीजा रही। खिलाडिय़ों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृज भूषण शरण पर यौन शोषण और उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। पहलवानों की मांग है कि बृज भूषण शरण को पद से हटाया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगट, रवि दहिया और अन्य पहलवान तीन घंटे तक ठाकुर से मिलने के बाद वहां से रवाना हो गए। सूत्रों के मुताबिक कई ऐसे बिंदु थे जिन पर चर्चा नहीं हो सकी। इसलिए Wrestlers Protest के बीच ही आज सुबह खेल मंत्री के आवास पर बैठक जारी रहेगी।
WFI President पर यौन उत्पीड़न का आरोप, विनेश के सनीसनीखेज आरोप, बृजभूषण का इनकार
सरकार विरोध-पद्रर्शन रोकना चाहती है, पहलवान कार्रवाई पर अडिग़
सूत्रों के मुताबिक, सरकार चाहती है कि पहलवान अपना विरोध प्रदर्शन खत्म करें लेकिन खिलाड़ी इस बात पर अड़े हैं कि पहले डब्ल्यूएफआई को भंग किया जाए। पहलवानों के एक करीबी सूत्र ने बताया कि सरकार अन्य मुद्दों को बाद में सुलझा सकती है..लेकिन उसे पहले डब्ल्यूएफआई को भंग करना चाहिए। तीन बार राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता और भाजपा नेता बबीता फोगाट बृहस्पतिवार को सरकार की ‘संदेशवाहक’ बनी और Wrestlers Protest के दौरान धरने पर बैठे पहलवानों को उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया जो भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग करने की मांग कर रहे हैं।