Indian Super League: एटीके मोहन बागान ने केरला ब्लास्टर्स को 4-2 से दी मात

708
Advertisement

नई दिल्ली। एटीके मोहन बागान ने शुक्रवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) में जीत से अपने अभियान की शुरुआत की। एटीके मोहन बागान ने लीग के शुरुआती फुटबॉल मैच में केरला ब्लास्टर्सको 4-2 से मात दी। इस जीत से उसे पूरे 3 अंक मिले और वह 11 टीमों की तालिका में टॉप पर बरकरार है।

Asian Champions Trophy: महिला Hockey टीम का ऐलान, सविता को सौंपी कमान

मोहन बागान के लिए इन खिलाड़ियों ने दागे गोल 

Indian Super League के तहत फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मोहन बागान के लिए हुगो बौमोस ने तीसरे और 39वें मिनट में दो गोल किए। लिस्टन कोलासो ने 50वें और रॉय कृष्णा ने 27वें मिनट में पेनल्टी से अन्य दो गोल किए. केरला ब्लास्टर्स के लिए साहल अब्दुल समाद ने 24वें मिनट और जोर्गे डायज ने 69वें मिनट में गोल किए।

Asian Archery Championship: कोरिया से हारी भारतीय रिकर्व टीमों ने जीते 2 रजत

हुगो बौमोस ने किया शानदार प्रदर्शन, दागे दो गोल

हुगो बौमोस ने तीसरे मिनट में गोल से मोहन बागान टीम को बढ़त दिला दी।  इसके बाद अब्दुल समाद ने 24वें मिनट में केरला का पहला गोल दागा जिससे स्कोर 1-1 से बराबर हो गया। रॉय कृष्णा ने पेनल्टी पर गोल से स्कोर 2-1 कर दिया। बौमोस ने फिर कमाल दिखाया और 39वें मिनट में गोल करते हुए हाफ टाइम से पहले स्कोर 3-1 कर दिया।

India Vs New Zealand T20: सीरीज जीत में Rohit Sharma ने तोड़े ये दो बड़े रिकॉर्ड

मोहन बागान का विजयी अभियान शुरू 

दूसरे हाफ में फिर लिस्टन कोलासो ने गोल किया जिससे स्कोर 4-1 हो गया। ऐसे में जीत एटीके की नजर आने लगी थी। बाद में जोर्गो डायज ने 69वें मिनट में केरला का दूसरा गोल किया। अंत में एटीके मोहन बागान ने 4-2 के अंतर से शानदार जीत दर्ज की और लीग में विजयी अभियान का आगाज किया।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply