नई दिल्ली। Hockey: दक्षिण कोरिया के डोंगाई में पांच से 12 दिसंबर तक होने वाली महिला हॉकी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कमान गोलकीपर सविता पूनिया को सौंपी गई है। जबकि डिफेंडर दीप ग्रेस इक्का टीम की उपकप्तान होंगी।
Team News 🗞
Experienced Goalkeeper 🧤 Savita to Captain the 18-member squad for the upcoming Donghae Women’s Asian Champions Trophy 2021 💙
Check out the whole team here 👉 https://t.co/FoOEE6wyAK#IndiaKaGame
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 19, 2021
भारतीय महिला Hockey टीम में नमिता टोप्पो और लिलिमा मिंज भी शामिल हैं। फॉरवर्ड पंक्ति की कमान दो बार की ओलंपियन वंदना कटारिया और नवनीत कौर संभालेंगी। उनके साथ राजविंदर कौर, मरियाना कुजुर और सोनिका हैं। मिडफील्ड में सुशीला चानू, पुखरांबम, निशा, मोनिका, नेहा और ज्योति हैं।
Asian Archery Championship: कोरिया से हारी भारतीय रिकर्व टीमों ने जीते 2 रजत
भारतीय महिला Hockey टीम अपने अभियान की शुरुआत पांच दिसंबर को थाईलैंड के खिलाफ करेगी। नियमित कप्तान रानी रामपाल को आराम दिया गया है। टोक्यो ओलंपिक में खेलने वाली फॉरवर्ड लालरेम्सियामी व शर्मिला देवी और मिडफील्डर सलीमा टेटे भी टीम में नहीं हैं। ये तीनों जूनियर टीम का हिस्सा हैं जो पांच दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में एफआईएच विश्व कप खेलेंगी।
India Vs New Zealand T20: सीरीज जीत में Rohit Sharma ने तोड़े ये दो बड़े रिकॉर्ड
वैकल्पिक खिलाड़ी के तौर पर नवजोत व सुमन का चयन
नवजोत कौर और सुमन देवी वैकल्पिक खिलाड़ी होंगी। टीम में से किसी के चोटिल होने या कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें मौका मिलेगा। टीम के मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने कहा, ’कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने और सीनियरों के जूनियर टीम से जुड़ने के बावजूद हमने अच्छी टीम चुनी है।’ यह शॉपमैन का बतौर कोच पहला टूर्नामेंट होगा जो शोर्ड मारिन के कार्यकाल में टीम की विश्लेषण कोच रह चुकी हैं।
India Vs New Zealand T20: सीरीज जीत में Rohit Sharma ने तोड़े ये दो बड़े रिकॉर्ड
उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक के बाद काफी अपेक्षाएं हैं लेकिन हम नए सिरे से शुरू करेंगे। मुझे यकीन है कि अपनी क्षमता के अनुरूप खेलने पर हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे। ओलंपिक के बाद से भारतीय टीम का यह पहला टूर्नामेंट होगा। वर्ष 2018 में हुए पिछले संस्करण में भारतीय टीम उपविजेता रही थी।
India Vs New Zealand 2nd T20: रोहित-राहुल के धमाकों में उड़ी न्यूजीलैंड, भारत ने जीती सीरीज
भारत का शिड्यूल
5 दिसंबर बनाम थाईलैंड
6 दिसंबर बनाम मलयेशिया
8 दिसंबर बनाम कोरिया
9 दिसंबर बनाम चीन
11 दिसंबर बनाम जापान
Ind vs NZ Test Series : टीम इंडिया के खिलाड़ियों का कानपुर पहुंचना शुरू, पहला टेस्ट मैच 25 से
भारतीय महिला Hockey टीम
गोलकीपरः सविता (कप्तान), रजनी ई।
डिफेंडरः दीप ग्रेस इक्का, उदिता, निक्की प्रधान, गुरजीत कौर।
मिडफील्डरः निशा, सुशीला चानू, पुखरांबम, नमिता टोप्पो, मोनिका, नेहा, ज्योति, लिलिमा मिंज।
फॉरवर्डः नवनीत कौर, वंदना कटारिया, राजविंदर कौर, मरियाना कुजुर, सोनिका।