नई दिल्ली। फ्रेंच लीग वन (French Ligue1) में सेंट एटिन्ने और पेरिस सेंट जर्मेन के बीच रविवार को खेले गए मैच के दौरान ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार चोटिल हो गए। गेंद पर नियंत्रण करने के प्रयास में वह एटिन्ने के खिलाड़ी से खतरनाक तरीके से टकरा गए जिसकी वजह से उनके पैर का टखना मुड़ गया। चोट इतनी भयंकर थी कि वह खड़े भी नहीं हो पाए और दर्द के मारे मैदान पर कराहने लगे बाद में उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान के बाहर से बाहर ले जाएगा।
Indonesia Open: विक्टर एक्सेलसन ने लो कीन को शिकस्त देकर जीता खिताब
अभी स्थिति साफ नहीं
नेमार के यह चोट मैच के अंतिम मिनटों में लगी जब उनका घुटना विपक्षी टीम खिलाड़ी के पैर के नीचे आ गया। नेमार को लगी यह चोट कितनी खतरनाक है, वह कितने आगामी मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे फिलहाल पेरिस सेंट जर्मेन की तरफ से इसके बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है।
Shooting : राजवीर सिंह ने राष्ट्रीय स्कीट स्पर्धा में लगाई गोल्डन हैट्रिक
मेसी ने पीएसजी को जीताया
सेंट एटिन्नेट के खिलाफ खेले गए मैच में पीएसजी के मेसी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान भले ही वह कोई गोल नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने टीम के लिए तीन गोल में मदद की जिसके चलते पीएसजी ने सेंट एटिन्ने को 3-1 से शिकस्त दी। पीएसजी के लिए सबसे ज्यादा दो गोल मारकिन्हों ने किए। उन्होंने पहला गोल 45वें मिनट में दागा। इसके बाद 90वें मिनट में वह दूसरा गोल करने में सफल रहे। वहीं एजेंल डि मारिया ने खेल के 79वें मिनट में गोल किया।
Shooting: राजस्थान के भावेश शेखावत ने जीता रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड
यूं हुआ मुकाबला
सेंट एटिन्ने ने शुरुआत से इस मैच में दबदबा बनाया। खेल के 23वें मिनट में डेनिस बौआंगा ऑफ साइट के खिलाड़ी को छकाते हुए गोल दागा। करीब 42 मिनट बाद पीएसजी के मेसी ने गोल असिस्ट किया और मारकिन्हों ने गोलकीपर को धता बताते हुए बराबरी का गोल दाग दिया। इसके बाद पीएजी के एंजेल डि मारिया ने 79वे मिनट में गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई। वहीं 90वें मिनट में एक बार फिर मारकिन्हों ने गोल कर पीएसजी की जीत सुनिश्चित कर दी। इस मुकाबले में पेरिस सेंट जर्मेन ने सेंट एटिन्ने को 3-1 से मात दी।