बेटे के साथ बाइक से गिरे Shane Warne, खतरे से बाहर

739
Advertisement

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का बाइक चलाने के दौरान एक्सीडेंट हो गया है। जानकार सूत्रों के अनुसार वॉर्न अपने बेटे जैक्सन के साथ बाइक की सवारी कर रहे थे, उसी दौरान बाइक फिसल गई और वह गिर गए और 15 मीटर तक फिसल गए।

SLC : श्रीलंका की महिला टीम की 6 खिलाड़ी Corona संक्रमित

Shane Warne खतरे से बाहर 

Shane Warne को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं और वह खतरे से बाहर हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह 8 दिसंबर से शुरू हो रहे एशेज सीरीज में कमेंट्री करेंगे। एशेज सीरीज का पहला मैच गाबा में 8 दिसंबर से शुरू हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम नए कप्तान के साथ उतरेगी। टिम पेन ने एक महिला के साथ निजी चैट सार्वजनिक होने के बाद कप्तानी छोड़ दिया था। जिसके बाद पैट कमिंस को कप्तान बनाया गया है।

Indonesia Open: विक्टर एक्सेलसन ने लो कीन को शिकस्त देकर जीता खिताब 

सर्वाधिन विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे गेंदबाज

Shane Warne टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 2.65 की इकोनॉमी रेट से 708 विकेट लिए हैं। उनसे ज्यादा मुरलीधरन ने ही 800 विकेट लिए है। वॉर्न 38 बार 5 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। वॉर्न ने 194 वनडे मैचों में 4.25 की इकोनॉमी रेट से 293 विकेट हैं।

Shooting : राजवीर सिंह ने राष्ट्रीय स्कीट स्पर्धा में लगाई गोल्डन हैट्रिक 

राजस्थान रॉयल्स को IPLका खिताब दिलाया

Shane Warne का IPLसे भी बड़ा लगाव रहा है। उनकी कप्तानी में 2007 में IPLके पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को खिताब दिलाया था। उसके बाद IPLके 14 सीजन बीत चुके हैं, परंतु राजस्थान रॉयल्स को खिताब जीतने में सफलता नहीं मिली है। वे IPLके 55 मैचों में 7.27 की इकोनॉमी रेट से 57 विकेट भी ले चुके हैं।

SLC : श्रीलंका की महिला टीम की 6 खिलाड़ी Corona संक्रमित

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी जानकारी दी है। SLC ने कहा कि जिम्बाब्वे में विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा लेने वाली श्रीलंका की छह महिला क्रिकेटरों को कोरोना (Corona) टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply