Home sports Football Football : अमेरिकी फुटबॉल संघ की महिला खिलाड़ियों को मिलेगी पुरुष खिलाड़ियों...

Football : अमेरिकी फुटबॉल संघ की महिला खिलाड़ियों को मिलेगी पुरुष खिलाड़ियों के बराबर सैलरी

0
Football.

नई दिल्ली। अमेरिका की महिला फुटबॉल (Football) खिलाड़ियों को अब पुरुष खिलाड़ियों के बराबर वेतन मिलेगा। 6 साल बाद अमेरिकी फुटबॉल संघ और महिला खिलाड़ियों के बीच समझौता हो चुका है। समझौते के तहत नेशनल फेडरेशन बकाया भुगतान के लिए 1.79 करोड़ रुपए की राशि भी देगा, ताकि वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों को उनका हिस्सा मिल सके। इस समझौते के तहत 2 साल पहले महिला खिलाड़ियों की ओर से नेशनल बॉडी पर लगाए गए लिंग भेद के आरोप के साथ ही अन्य आरोप भी समाप्त हो जाएंगे।

IND vs SL T20: इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने बहाया पसीना

चार बार विश्वकप का खिताब जीत चुकी है महिला टीम 

दरअसल, अमेरिकी महिला वर्ल्ड कप विजेता टीम की खिलाड़ी पुरुष टीम के बराबर समान वेतन और समान सुविधा की मांग पिछले कई सालों से कर रही थीं। अमेरिकी महिला टीम सबसे ज्यादा चार बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है। महिला टीम ने 1991, 1999, 2015 और 2019 में खिताब पर कब्जा जमाया था।

IPL 2022: बैंगलोर, दिल्ली और कोलकाता को बड़ा झटका, शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे ये तीन धुरंधर खिलाड़ी

समान सुविधा और वेतन मिलेगा 

अमेरिकी फुटबॉल संघ अब महिला और पुरुष खिलाड़ियों के साथ नए सिरे से अनुबंध करेगा और अब दोनों को वर्ल्ड कप सहित अन्य प्रतियोगिताओं के लिए समान सुविधा और वेतन दिया जाएगा।

IPL 2022 में खेलेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, बोर्ड ने दी अनुमति

कोर्ट ने 2020 में समान वेतन की मांग कर दी थी खारिज

2019 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों ने समान वेतन और पुरुष टीम के बराबर यात्रा खर्च, उनके जैसा आवास और हेल्थ सुविधा के लिए 2019 में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। 2020 में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने समान वेतन की मांग खारिज कर दी थी और पुरुषों के बराबर यात्रा खर्च, उनको मिलने वाली आवास सुविधा और हेल्थ सुविधा संबंधित मामले की सुनवाई को मंजूरी दे दी थी।

कानूनी लड़ाई में फुटबॉल की साख हुई खराब 

अमेरिकी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सिंडी पार्लो कोन ने कहा कि इस नतीजे तक पहुंचना आसान नहीं था और अब हम सब एक साथ आगे बढ़ रहे हैं। कानूनी लड़ाई के दौरान अमेरिकी फुटबॉल की साख को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं प्रायोजकों के साथ भी संबंध खराब हुए। स्टार खिलाड़ियों एलेक्स मॉर्गन, मेगन रापिनो और कार्ली लॉयड के साथ भी नेशनल फेडरेशन के संबंध खराब हुए। हालांकि संघ महिला फुटबॉल टीम के साथ समझौते के लिए बाध्य नहीं था, क्योंकि कोर्ट पहले ही महिला खिलाड़ियों के समान वेतन की मांग को खारिज कर चुकी थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version