Home sports Football Football : भारतीय महिला टीम ने फ्रेंडली मैच में UAE को 4-1...

Football : भारतीय महिला टीम ने फ्रेंडली मैच में UAE को 4-1 से दी शिकस्त 

0

नई दिल्ली। भारतीय महिला फुटबॉल ( Football) टीम ने शनिवार को दोस्ताना मैच में यूएई को 4-1 से करारी शिकस्त दी। इस मैच में भारत की ओर से मनीषा ने शानदार खेल दिखाते हुए 20वें मिनट में पहला गोल दागा। इसके बाद प्यारी ने 27वें, स्वीटी देवी ने 41वें और अंजु तमांग ने 75वें मिनट में गोल किए। बता दें कि भारतीय टीम की यह साल की पहली जीत है। भारतीय टीम ने इस साल पांच मैच खेले लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सकी थी। टीम इंडिया अब सोमवार को ट्यूनीशिया से खेलेगी जो फीफा रैंकिंग में 77वें स्थान पर है।

IPL 2021 : हैदराबाद और कोलकाता में भिड़ंत आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

एशिया कप की तैयारियों को मिलेगी गति 

भारतीय टीम AFC एशियाई कप की तैयारी पूरे जोर शोर से कर रही है, जो जनवरी-फरवरी में होना है। एशियाई रैंकिंग में 13वें नंबर पर मौजूद भारत को मेजबान होने के नाते स्वत: प्रवेश मिला है। यह टूर्नामेंट 2023 फीफा विश्व कप के लिए क्वालिफाइंग भी होगा जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होगा।

RCB vs PBKS LIVE : मैक्सवेल की दमदार बल्लेबाजी, बैंगलोर ने पंजाब को दिया 165 रन का टारगेट

हॉकी का नेशनल कैंप 4 अक्टूबर से 

सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर 4 अक्टूबर से बेंगलुरू में शुरू होगा। इसके लिए हॉकी इंडिया (Hockey India) ने 30 सदस्यीय कोर संभावित ग्रुप का ऐलान कर दिया है। टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने के सफल अभियान के बाद भारतीय पुरुष कोर ग्रुप पेरिस 2024 में अपने प्रदर्शन को सुधारने की इच्छा से नए ओलंपिक चक्र की शुरुआत करेगा।

INDW vs AUSW : भारतीय महिला टीम ने पहली पारी में हासिल की 136 रनों की बढ़त

मनु ने जीते 3 गोल्ड, 14 मैडल के साथ टॉप पर भारत

आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (ISSF Junior World Championship) में भारत के युवा निशानेबाजों ने धूम मचा दी है। भारत इस चैंपियनशिप में 6 गोल्ड जीतकर टॉप पॉजिशन पर है। टीम इंडिया के निशानेबाजों ने 6 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मैडल सहित कुल 14 मैडल जीते हैं। भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकर ने टोक्यो ओलंपिक की निराशा से बाहर आते हुए 3 गोल्ड जीतकर जबर्दस्त प्रदर्शन किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version