Home Cricket Ipl IPL 2021 : हैदराबाद और कोलकाता में भिड़ंत आज, ऐसी हो सकती...

IPL 2021 : हैदराबाद और कोलकाता में भिड़ंत आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

0

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लगी (IPL) के 14वें सत्र का 49वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। केन विलियमसन की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है ऐसे में हैदराबाद की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का खेल खराब कर सकती है। इयोन मोर्गन की अगुवाई में कोलकाता को इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। हैदराबाद को आखिरी मैच में टेबल टॉपर चेन्नई सुपर किंग्स ने शिकस्त दी थी, तो केकेआर को रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स ने हार का स्वाद चखाया था। ऐसे में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।

INDW vs AUSW : भारतीय महिला टीम ने पहली पारी में हासिल की 136 रनों की बढ़त

आंद्रे रसेल की फिटनेस पर अभी सस्पेंस

IPL 2021 में प्लेऑफ की दौड़ में यदि KKR की टीम को बने रहना है तो हर हाल में केन विलियसमसन की टीम को परास्त करना होगा। पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम की फील्डिंग पर काफी सवाल उठाए गए थे, राहुल त्रिपाठी द्वारा छोड़ा गया कैच निर्णायक साबित हुआ था। बल्लेबाजी की बात करें तो वेंकटेश अय्यर ने शानदार पारी खेली थी और शुभमन गिल भी फॉर्म में हैं, लेकिन टीम का मिडिल ऑर्डर चिंता का विषय बना हुआ है। आंद्रे रसेल की फिटनेस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है और यदि इस मैच के लिए फिट होते हैं तो वह टिम सिफर्ट की जगह टीम में उतर सकते हैं। रसेल के ना होने पर टीम शाकिब अल हसन पर भी इस मुकाबले में भरोसा दिखा सकती है। वहीं, गेंदबाजी में लॉकी फर्ग्यूसन फिट होकर टिम साउदी की जगह वापसी कर सकते हैं।

ISSF Junior World Championship: मनु ने जीते 3 गोल्ड, 14 मैडल के साथ टॉप पर भारत

युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है SRH

IPL 2021 में SRH की टीम के पास इस सीजन अब कुछ भी खोने को नहीं बचा है। केकेआर के खिलाफ टीम अपने युवा खिलाड़ियों को जरूर आजमाना चाहेगी। चेन्नई के खिलाफ मिली हार के साथ ही टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के सारे रास्ते अब बंद हो चुके हैं। चेन्नई के खिलाफ टीम का बैटिग ऑर्डर फिर से फ्लॉप रहा था, लेकिन टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। जेसन होल्डर की जगह टीम इस मैच में मोहम्मद नबी को आजमा सकती है। हैदराबाद ने इस सीजन खेले अबतक 11 मैचों में से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल की है, जबकि 9 में टीम को हार झेलनी पड़ी है।

राष्ट्रीय शिविर कल से, Hockey India ने इन खिलाड़ियों को किया शामिल

KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन 

शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल/शाकिल अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन/ टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी।

SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन 

जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग/ मनीष पांडे, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कॉल, संदीप शर्मा/बसिल थंपी ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version