Home Hockey राष्ट्रीय शिविर कल से, Hockey India ने इन खिलाड़ियों को किया शामिल

राष्ट्रीय शिविर कल से, Hockey India ने इन खिलाड़ियों को किया शामिल

0

नई दिल्ली। सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर 4 अक्टूबर से बेंगलुरू में शुरू होगा। इसके लिए हॉकी इंडिया (Hockey India) ने 30 सदस्यीय कोर संभावित ग्रुप का ऐलान कर दिया है। टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने के सफल अभियान के बाद भारतीय पुरुष कोर ग्रुप पेरिस 2024 में अपने प्रदर्शन को सुधारने की इच्छा से नए ओलंपिक चक्र की शुरुआत करेगा।

IPL 2021: पंजाब और बेंगलुरु में टक्कर आज, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI

कोर ग्रुप में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का समावेश

 Hockey India की ओर से घोषित किए गए कोर ग्रुप में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा समावेश किया है जिसमें पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा, हरमनप्रीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास और मनप्रीत सिंह शामिल किए गए हैं। बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण में लगने वाले आगामी राष्ट्रीय शिविर के बारे में मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि खिलाड़ी लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं। मेरा मानना है कि वे राष्ट्रीय शिविर में वापसी के लिए उत्साहित होंगे और अगले साल के हमारे लक्ष्यों पर ध्यान लगायेंगे।

Cristiano Ronaldo ने जीता मैनचेस्टर यूनाइटेड का ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का ख़िताब

‘2022 के व्यस्त सत्र के लिए नई शुरुआत की जरूरत ’

उन्होंने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि खिलाड़ियों को टोक्यो ओलंपिक की सफलता को पीछे छोड़कर 2022 के व्यस्त सत्र के लिए नई शुरुआत करनी होगी। रीड ने कहा कि ओलंपिक में सफलता का अनुभव करना शानदार है, लेकिन अब मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी 2022 में व्यस्त सत्र के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हो जाए, जिसमें कुछ बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट हैं जिनकी शुरुआत फरवरी में FIH हॉकी प्रो लीग से होगी। उन्होंने कहा कि इस शिविर में ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ पर ज्यादा जोर दिया जाएगा।

World Wrestling Championship: रविंदर ने वर्ल्ड चैंपियन को हराया, अब रेपेरेज में कांस्य जीतने का मौका

कोर ग्रुप में ये खिलाड़ी भी शामिल

कोर ग्रुप में हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, विवेक सागर प्रसाद, सिमरनजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, मंदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरसाहिबजीत सिंह, शमशेर सिंह, वरूण कुमार, जर्मनप्रीत सिंह, दिप्सन टिर्की, निलाम संजीप जेस, जसकरण सिंह, राजकुमार पाल, गुरजांत सिंह, सुमित, शिलानंद लकड़ा, सुमन बेक, मंदीप मोर और आशीष कुमार टोप्नो भी शामिल हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version