नई दिल्ली। World Wrestling Championship के पहले दिन भारतीय पहलवान रविंदर ने वर्ल्ड चैंपियन जार्जिया के बेका लोमताद्जे को हराकर सनसनी फैला दी। हालांकि इसके बाद रविंदर को क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के डैटन फिक्स से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन फिक्स के फाइनल में पहुंचने से रविंदर को अब रेपेचेज राउंड में खेलने का मौका मिल गया है। ऐसे में उनके पास चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने का मौका है। रविंदर के अलावा पहले दिन भारत के तीन पहलवान रिंग में उतरे लेकिन पहले ही राउंड में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
Rajasthan Royals की जीत से बढ़ा IPL 2021 का रोमांच, प्ले ऑफ की गणित उलझी
World Wrestling Championship के क्वार्टर फाइनल में हार के बावजूद भारत के रविंदर के पास रविवार को नॉर्वे के ओस्लो में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में कांस्य पदक जीतने का मौका होगा। भारतीय रेसलर को 61 किग्रा पुरुषों की फ्रीस्टाइल इवेंट के अंतिम आठ में यूएसए के डैटन फिक्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन के फाइनल में पहुंचने के साथ रविंदर ने रेपेचेज राउंड में प्रवेश कर लिया है। जहां उनका मुकाबला बुल्गारिया के जॉर्जी वांगेलोव और फ्रांस के अरमान एलॉयन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
World Wrestling Championship: डोपिंग में फंसा भारतीय पहलवान, ओस्लो जाने से रोका
रविंदर ने पहले राउंड में मौजूदा विश्व चैंपियन जॉर्जिया के बेका लोमताद्जे को हराकर सनसनी फैला दी थी। दोनों के बीच मुकाबला बेहद शानदार रहा। रविंदर ने जीत के लिए पूरी जी-जान लगा दी और जॉर्जियाई रेसलर पर 6-2 से जीत दर्ज की।
हालांकि World Wrestling Championship में रविंदर को छोड़कर तीन अन्य वेट कैटेगरी में भारतीय रेसलरों को शुरुआती राउंड में हार का सामना करना पड़ा। 74 किग्रा कैटेगरी में यश रूसी कुश्ती महासंघ के तैमूर बिजोएव से 0-7 से हार गए, जबकि 125 किग्रा कैटेगरी में मिस्र के यूसुफ हेमिडा के खिलाफ अनिरुद्ध कुमार को हार का सामना करना पड़ा और उन्हें 3-9 से शिकस्त मिली। वहीं, 86 किग्रा फ्रीस्टाइल सेगमेंट में संदीप सिंह मान को दक्षिण कोरिया के किम ग्वानुक ने हरा दिया।